इस्लामाबाद:
पाकिस्तान अपनी वायु सेना की क्षमता में वृद्धि करने के लिए अमेरिका से और एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदना चाहता है। समाचार पत्र 'डॉन' को एक राजनयिक सूत्र ने वाशिंगटन में बताया, "अमेरिका जितना देने की इच्छा जाहिर करेगा उतना हम खरीदेंगे।" एफ-16 लड़ाकू फॉल्कन विमान बहुभूमिका वाले लड़ाकू विमान हैं, जो सेना के अभियानों को काफी बेहतर विकल्प मुहैया करा सकते हैं। पाकिस्तान ने वर्ष 2009-10 के वित्तीय वर्ष में रक्षा बजट को बढ़ाकर 347 अरब रुपये कर दिया था। इनमें से 343 अरब रुपये सशस्त्र सेनाओं के लिए, 46.3 करोड़ रुपये रक्षा उत्पादन और 84 करोड़ रुपये रक्षा डिविजन पर खर्च करने के लिए आवंटित किए गए थे। अमेरिकी कांग्रेस पांच साल पहले ही पाकिस्तान को एफ-16सी/डी श्रेणी के 28 लड़ाकू विमान देने पर सहमत हुई थी और इनमें से 14 विमान दिए जा चुके हैं। पत्र के मुताबिक एक राजनियक सूत्र ने बताया, "भारत के साथ असमानता की वजह से हमारी आवश्यकताएं बहुत ज्यादा हैं।' सूत्र ने कहा, "सामान्यतौर पर हम नए एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदना चाहेंगे लेकिन पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक स्थिति हमें एक विमान पर चार से पांच करोड़ डॉलर खर्च करने की इजाजत नहीं देती।"