पाकिस्तानी पत्रकार को एस जयशंकर का करारा जवाब.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी बेबाकी और कूटनीतिक जवाबों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी सूझबूझ से दुनिया को दिखा दिया कि भारत की विदेश नीति कितनी मजबूत है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि 5 मार्च को लंदन के चैथम हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कश्मीर का मुद्दा उठाकर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को घेरने की कोशिश की. पत्रकार का इरादा जयशंकर को असहज करने का था, लेकिन मोदी सरकार के ‘मिसाइल मिनिस्टर' के नाम से मशहूर जयशंकर ने न सिर्फ पत्रकार के सवाल का करारा (S jaishankar On PoK) जवाब दिया बल्कि सवाल का रुख ही पाकिस्तान की तरफ मोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-एस जयशंकर के ब्रिटेन दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक, भारत ने दी ये प्रतिक्रिया
जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद की
एस जयशंकर ने अपनी चिर-परिचित शैली में जवाब देकर पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी. अब सवाल ये है कि पाकिस्तानी पत्रकार ने विदेश मंत्री से ऐसा क्या पूछ लिया था. सवाल ये भी पाकिस्तानी पत्रकार की आखिर मंशा क्या थी?
पाकिस्तानी पत्रकार ने कश्मीर पर क्या सवाल पूछा?
निसार नाम के इस बुजुर्ग पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कथित पीस डील का हवाला देते हुए पूछा कि क्या पीएम मोदी कश्मीर मसले के हल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सवाल पूछने के पीछे पाकिस्तानी पत्रकार की मंशा शायद ट्रंप से मध्यस्थता का इशारा करना था. उन्होंने एक आंकड़े की भी बात की फिर दावा किया कि इंडिया ने कश्मीर पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया है. पत्रकार ने आखिर में ये भी पूछा कि आप कश्मीर समस्या को लेकर क्या करने जा रहे हैं. अब बारी थी विदेश मंत्री के जवाब की.
PoK पर एस जयशंकर का बेबाक जवाब
एस. जयशंकर ने पत्रकार के सवालों का बेहद सलीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हमने ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर लिया है. मेरा मानना है कि अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था. उसके बाद कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधियां बढ़ीं, सामाजिक न्याय और चुनाव हुए. ये हमारा दूसरा कदम था. अब हम कश्मीर के उस हिस्से की वापसी का इंतजार कर रहे हैं जिसे चुराया गया है. जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है. वो पूरा होता है तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि कश्मीर पर सारी समस्याओं का हल हो जाएगा.
भारत-चीन रिश्ते पर क्या बोले एस जयशंकर?
जयशंकर के इस तीखे जवाब के बाद पाकिस्तानी पत्रकार की मानो बोलती ही बंद हो गई. विदेश मंत्री का यह जवाब सुनकर हॉल में बैठे लोग काफी देर तक तालियां बजाते रहे. भारत-चीन के रिश्ते के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे बीच बहुत ही अनोखे रिश्ते हैं. हम दुनिया के दो ऐसे देश हैं जिनकी आबादी एक अरब से ज्यादा है. हम दोनों का इतिहास बहुत पुराना है, जिसमें समय के साथ उतार-चढ़ाव आए हैं. आज दोनों देश रिश्ते बेहतर करने की ओर बढ़ रहे हैं.
विरोधियों के चक्रव्यूह को हर बार तोड़ा
बहरहाल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जयशंकर की कूटनीतिक समझ और दमदार जवाब देने की शैली की जमकर सराहना कर रहे हैं. बीते सालों में भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर जब भी कश्मीर, यूक्रेन,रूस जैसे तमाम मुद्दों पर भारत को घेरने की कोशिश की गई. विदेश मंत्री जयशंकर ने सभी सवालों के तगड़े जवाब दिए और हर बार वह विरोधियों के चक्रव्यूह को तोड़ने में सफल रहे. बताते चलें कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 5 दिनों के विदेश दौरे पर हैं. 4 से 9 मार्च तक के इस दौरे में वह अभी ब्रिटेन में हैं. फिर वो आयरलैंड जाने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं