विज्ञापन

बस PoK का इंतजार है... पत्रकार का कश्मीर-कश्मीर राग और जयशंकर का 'मिसाइल' जैसा जवाब

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को अब सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी का इंतजार है. पाकिस्तान ने इस पर अवैध कब्जा किया हुआ है.

PoK पर एस जयशंकर का बयान.

लंदन:

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं. यहां उनसे एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर एक पत्रकार ने सवाल किया. इसपर एस. जयशंकर ने मिसाइल की तरह ऐसा जवाब दिया जिसके बाद आगे सवाल करने की कोई गुजांइश ही नहीं बची. लंदन के चैथम हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान  निशार नाम के इस पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप को बिचौलिया बनाकर कश्मीर मुद्दे को सुलझाने को लेकर सवाल किया था. देखिए विदेश मंत्री ने कैसा जवाब दिया.

पत्रकार निशार का सवाल: "कश्मीर के लोग विरोध कर रहे हैं क्योंकि भारत ने कश्मीर पर अवैध कब्जा किया हुआ है. जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति शांति समझौतों को लेकर दिलचस्पी रखते हैं, क्या पीएम मोदी उनसे अपनी दोस्ती का इस्तेमाल कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए कर सकते हैं? 70 लाख कश्मीरियों को कंट्रोल करने के लिए 10 लाख सैनिक तैनात हैं."

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का जवाब: "कश्मीर में वास्तव में हमने इसमें से अधिकांश मुद्दों को हल करने के लिए अच्छा काम किया है. मुझे लगता है कि आर्टकिल 370 को हटाना पहला कदम था. फिर, कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना- यह कदम नंबर दो था. तीसरा चरण था चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक वोट डाले गए. मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी है, जिस पर अवैध पाकिस्तानी कब्जा है. जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का समाधान हो जाएगा."

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

'PoK की वापसी का इंतजार'

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को अब सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी का इंतजार है. पाकिस्तान ने इस पर अवैध कब्जा किया हुआ है. बता दें कि इससे पहले 9 मई 2024 में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है. भारत का हर राजनीतिक दल पीओके की भारत में वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ये बात  दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज के छात्रों संग बातचीत के दौरान कही थी.

उन्होंने ये भी कहा था कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म किए जने के बाद लोग अब पीओके के बारे में सोच रहे हैं.  कोई भी कदम उठाने के लिए पहले उसके बारे में सोचना बहुत जरूरी होता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: