विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

पाकिस्तान: बलूचिस्तान के क्वेटा में चर्च पर हुआ भीषण धमाका, 4 की मौत, 25 लोग घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमले की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान के क्वेटा में आतंकियों ने भीषण धमाका किया है

पाकिस्तान:  बलूचिस्तान के क्वेटा में चर्च पर हुआ भीषण धमाका, 4 की मौत,  25 लोग घायल
प्रतीकात्मक फोटो
बलूचिस्तान: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में एक चर्च में आज आत्मघाती बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार प्रांतीय राजधानी में जारघोन मार्ग स्थित एक चर्च में करीब चार आतंकवादियों ने उस वक्त हमला किया जब वहां रविवार की प्रार्थना जारी थी. बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने कहा कि हमले में कम से कम दो हमलावर शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘‘एक हमलावर को पुलिस ने गेट पर ही मार गिराया जबिक दूसरा हमलावर आत्मघाती जैकेट पहने चर्च में दाखिल हो गया, जहां उसने खुद को उड़ा लिया. ’’ डीआईजी पुलिस अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि हमले में दो और हमलावर शामिल थे लेकिन पुलिस द्वारा एक हमलावर को मार गिराए जाने के बाद वे वहां से भाग निकले.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान: प्रतिबंधित संगठनों के 17 कमांडरों सहित 300 से अधिक आतंकवादियों ने डाले हथियार

उन्होंने बताया कि वहां से भाग निकले आतंकवादियों का पुलिस ने पीछा किया और उन्हें मार गिराया. चीमा ने बताया कि हमले में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए हैं. अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान के आतंकवादी पहले भी ईसाइयों सहित कई अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते रहे हैं. हमले के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है. पुलिस एवं बचाव दल विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. पाकिस्तान के गृहमंत्री अहसान इकबाल ने भी हमले की निंदा की है.

VIDEO: सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को मार गिराया
हमला 2014 पेशावर स्कूल हमले की तीसरी बरसी के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें 150 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें अधिकतर बच्चे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com