काबुल:
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक बाजार के करीब विदेशी सैनिकों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में हमलावर मारा गया और तीन अन्य लोग घायल हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आत्मघाती हमला सुबह करीब 9.15 बजे जॉय शीर इलाके में उस वक्त हुआ जब उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले सुरक्षाबलों का एक काफिला वहां से गुजर रहा था।
काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने कहा, 'हमलावर ने विदेशी बख्तरबंद सैन्य वाहनों के निकट एक कार बम को उड़ा दिया। विस्फोट में आत्मघाती हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य नागरिक घायल हुए हैं।'
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'विस्फोट में चार-वाहन वाले काफिले में से दो सैन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई नागरिकों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।' आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आत्मघाती हमला सुबह करीब 9.15 बजे जॉय शीर इलाके में उस वक्त हुआ जब उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले सुरक्षाबलों का एक काफिला वहां से गुजर रहा था।
काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने कहा, 'हमलावर ने विदेशी बख्तरबंद सैन्य वाहनों के निकट एक कार बम को उड़ा दिया। विस्फोट में आत्मघाती हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य नागरिक घायल हुए हैं।'
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'विस्फोट में चार-वाहन वाले काफिले में से दो सैन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई नागरिकों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।' आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं