विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

मैनहट्टन के स्कूल में गैस लाइन में विस्फोट से तीन व्यक्ति घायल

मैनहट्टन के स्कूल में गैस लाइन में विस्फोट से तीन व्यक्ति घायल
अमेरिका में एक हाई स्कूल में निर्माण कार्य के दौरान गैस लाइन में विस्फोट होने से तीन व्यक्ति घायल हो गए और स्कूल की इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह विस्फोट न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में कल रात करीब आठ बजे हुआ।

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल दे ब्लासियो ने ट्वीट किया कि वह समीपवर्ती ब्रोंक्स स्थित जॉन एफ कैनेडी हाई स्कूल जा रहे हैं।

प्राधिकारियों ने बताया कि स्कूल में जहां गैस लाइन में विस्फोट हुआ वहां काम कर रहे तीन कर्मी घायल हो गए। शहर के स्कूल फिलहाल बंद हैं और सितंबर में नए सत्र के लिए खुलेंगे।

सीबीएस न्यूयॉर्क की एक रिपोर्ट में ऊर्जा कंपनी कॉन एडिसन के हवाले से कहा गया है कि धमाके का कारण गैस विस्फोट था।

अधिकारियों ने सीबीएस2 को बताया कि विस्फोट से इमारत की कम से कम तीन मंजिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

तीनों घायलों को एक स्थानीय अस्पताल के बर्न यूनिट में ले जाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यू यॉर्क, अमेरिका, गैस पाइपलाइन, न्यू यॉर्क में बम धमाका, New York, Gas Pipeline Blast, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com