विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2012

ईरान से तेल आयात पर प्रतिबंध को लेकर ईयू में बनी सहमति

ईरान से तेल आयात पर प्रतिबंध को लेकर ईयू में बनी सहमति
वाशिंगटन: ईरान से तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूरोपीय संघ के देशों में सहमति बन गई है। इस पाबंदी का मकसद ईरान पर परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए दबाव डालना है। इस फैसले की आधिकारिक घोषणा जनवरी के आखिर में होने वाली यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक में की जाएगी।

अमेरिका ने यूरोपीय संघ के इस कदम का स्वागत किया है। अमेरिका ने हाल ही में ईरान पर कई और प्रतिबंधों का ऐलान किया है लेकिन ईरान ने नए प्रतिबंधों की धमकियों को खारिज करते हुए कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उदेश्यों के लिए है। यूरोपीय संघ के फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Europe Ban On Iranian Oil, यूरोपीय संघ, ईरान से तेल आयात पर प्रतिबंध, European Union
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com