विज्ञापन
This Article is From May 12, 2023

Twitter New CEO: लिंडा याकारिनो बनीं ट्विटर की नई CEO, एलन मस्क ने किया ऐलान

Linda Yaccarino Twitter CEO: 59 साल की लिंडा याकारिनो NBC यूनिवर्सल मीडिया LLC में ग्लोबल ऐडवर्टाइजिंग एंड पार्टनरशिप्स की चेयरमैन हैं. 2011 में NBC यूनिवर्सल मीडिया से जुड़ने के बाद उन्होंने कंपनी के लिए वन प्लेटफॉर्म क्रिएट किया था.

लिंडा पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट्स में डिग्री कर चुकी हैं.

वॉशिंगटन:

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को नया सीईओ (Twitter New CEO) मिल गया है. इसकी कमान अब एक महिला के हाथ में होगी. अरबपति और ट्विटर के मालिक एलन मस्क  (Elon Musk) ने लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को ट्विटर का नया सीईओ बनाया है. मस्क ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. एलन मस्क ने लंबी डील की प्रक्रिया के बाद पिछले साल अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. बतौर सीईओ एलन मस्क ने तब से अब तक कम से कम 80 फीसदी स्टाफ को निकाल दिया है. 

एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं ट्विटर (Twitter) के नए CEO के रूप में लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं!" मस्क ने बताया कि लिंडा प्लेटफॉर्म के बिजनेस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी. जबकि मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़ा काम देखेंगे. 

इससे पहले एलन मस्क ने गुरुवार देर रात बताया था कि उन्होंने एक महिला को कंपनी का नया CEO चुना है. वे अगले 6 हफ्तों में कंपनी से जुड़ जाएंगी. याकारिनो ने पिछले महीने मियामी में एक ऐडवर्टाइजिंग कॉन्फ्रेंस में मस्क का इंटरव्यू लिया था. कॉन्फ्रेंस में याकारिनो ने मस्क के वर्क एथिक की तारीफ की थी.

जानें कौन हैं ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो?
59 साल की लिंडा याकारिनो NBC यूनिवर्सल मीडिया LLC में ग्लोबल ऐडवर्टाइजिंग एंड पार्टनरशिप्स की चेयरमैन हैं. 2011 में NBC यूनिवर्सल मीडिया से जुड़ने के बाद उन्होंने कंपनी के लिए वन प्लेटफॉर्म क्रिएट किया था. वन प्लेटफॉर्म ने प्रीमियम वीडियो ईकोसिस्टम को बदल दिया. ये प्लेटफॉर्म ऐडवर्टाइजर्स को सभी स्क्रीन और फॉर्मेट में ऑडियंस तक पहुंचने में मदद करता है.

लिंडा पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट्स में डिग्री कर चुकी हैं. उनकी शादी क्लाउड पीटर माद्राजो से हुई है. दोनों इटैलियन मूल के हैं. फिलहाल न्यूयॉर्क में रहते हैं.

लिंडा एपल, गूगल जैसे ब्रांड्स के साथ कॉमर्शियल पार्टनरशिप के लिए भी जानी जाती हैं. इसके अलावा फॉर्च्यून, फोर्ब्स जैसे पब्लिकेशन उन्हें प्रभावशाली और शक्तिशाली महिला चुन चुके हैं.

जब मस्क ने अपने डॉग को बनाया था ट्विटर का नया CEO
एलन मस्क ने इस साल 15 फरवरी को कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल के आखिरी तक ट्विटर के लिए एक नया CEO मिल जाएगा. इसके बाद मस्क ने ट्विटर पर अपने डॉग फ्लोकी (Floki) की फोटोज शेयर कर मजाक में उसे ट्विटर का नया CEO भी बता दिया था. उन्होंने ट्वीट किया था, 'ट्विटर का नया CEO बहुत अमेजिंग है. यह दूसरे लोगों से काफी अच्छा है. ये नंबरों के साथ भी अच्छा और काफी स्टाइलिश भी है.'

ट्विटर खरीदते ही ताबड़तोड़ लोगों को नौकरियों से निकाला
मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था. इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:-

एलन मस्क छोड़ेंगे Twitter के CEO का पद, इस महिला को चुना अपना उत्तराधिकारी!

ट्विटर जल्द ही कॉल करने की सुविधा मिलेगी, एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग भी होगी

Apple के को-फाउंडर Steve Wozniak ने Elon Musk की Tesla पर कसा तंज! कहा, 'Tesla तुम्हें मारना चाहती है!'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com