टेस्ला के CEO इलॉन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर ट्विटर (Twitter) पर छाए हुए हैं. उन्होंने यूट्यूब (YouTube) पर स्कैम एड्स (Scam ads) के बारे में पोस्ट किया था. आखिरी समय उन्होंने ऐसा जब किया तो दुनिया को उनकी ट्विटर डील के बारे में बारे में पता चला था. तो इस समय, ट्विटर यूज़र अपनी मांग पहले ही इलॉन मस्क के सामने रख रहे हैं. ट्विटर यूज़र अरबपति कारोबारी को "यूट्यूब खरीदने को" कह रहे हैं.
— Elon Musk (@elonmusk) June 7, 2022
इस चर्चा का कारण इलॉन मस्क का ट्वीट जो वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म के बारे में लिखा गया था. उन्होंने कहा, " यूट्यूब पर बिना रुके स्कैम एड" आते हैं. उन्होंने यूट्यूब की पॉलिसी पर एक मीम भी साझा किया, जिसमें उसकी गाली-गलौज के खिलाफ पॉलिसी और स्कैम एड्स पर पॉलिसी को लेकर अतंर जाहिर किया गया है. उनके फॉलोअर्स ने इसके बाद तेजी से इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी.
Please buy YouTube. https://t.co/XW6Q59G3cz
— RAMZPAUL (@ramzpaul) June 8, 2022
इलॉन मस्क के पोस्ट के जवाब में एक ट्विटर यूज़र ने कहा, "प्लीज़ यूट्यूब खरीद लो" . किसी अन्य ने कहा, " कल्पना कीजिए कि आप दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं लेकिन आप एड्स से मुक्ति पाने के लिए प्रतिमाह $11.99 नहीं चुका पाते हैं."
कुछ यूजर्स ने बेव सिरीज़ पंचायत के कुछ फोटो पोस्ट किए जिसमें कैरेक्टर्स को इलॉन मस्क की टीम की तरफ से यूट्यूब खरीदने की योजना बनाते दिखाया गया था.
SpaceX चीफ ने इससे पहले "कोका कोला खरीदने" के बारे में ट्वीट किया था, जिससे उनके फॉलोअर्स उनके अगल कदम के बारे में सोचने पर मजबूर हो गए थे. कुछ दिन पहले इलॉन मस्क ने ट्विटर की $44 billion डील से हटने की धमकी भी दी थी कि अगर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म स्पैम और फेक अकाउंट्स पर डेटा उपलब्ध नहीं करवा पाती है तो वो डील रद्द कर देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं