विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2022

Elon Musk ने बायआउट डील में ट्विटर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट फाइलिंग में खुलासा

मस्क अदालत से उन्हें समझौते से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही ट्विटर से उसे हर्जाने की राशि का भुगतान करने के लिए कह रहे हैं, जो ट्रायल में निर्धारित किया जाएगा.

Elon Musk ने बायआउट डील में ट्विटर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट फाइलिंग में खुलासा
मस्क अदालत से उन्हें समझौते से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं.
सैन फ्रांसिस्को:

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. डील को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर और मस्क के बीच चल रहे कानूनी विवाद के बीच टेस्ला सीईओ ने आरोप लगाया है कि ट्विटर ने उन्हें उनके व्यापार के संबंध में उस वक्त भ्रामक जानकारी दी, जब उन्होंने 44 बिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किया. ट्विटर द्वारा डील कैंसिल करने के बजाय पूरी करने को लेकर दायर केस के जवाब में टेस्ला के बॉस ने देर रात ये दावा दायर किया. 

मस्क ने डेलावेयर कोर्ट में दावा दायर करते हुए तर्क दिया कि वास्तव में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन दिखाने वाले यूजर्स की संख्या फर्म के 238 मिलियन के आंकड़े से लगभग 65 मिलियन कम है. दावे में आरोप लगाया गया है, " ट्विटर की सच्चाई धीरे-धीरे सामने आई है, ट्विटर ने मस्क पार्टियों के लिए सूचना के द्वार जानबूझ कर बंद कर दिए हैं, ताकि उसकी धोखाधड़ी को उजागर ना हो."

मस्क अदालत से उन्हें समझौते से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही ट्विटर से उसे हर्जाने की राशि का भुगतान करने के लिए कह रहे हैं, जो ट्रायल में निर्धारित किया जाएगा. गौरतलब है कि विवाद के कारण अरबों डॉलर दांव पर हैं. साथ ही ट्विटर का भविष्य भी. मस्क ने कहा है कि नेटवर्क का इस्तेमाल हिंसा भड़काने के लिए किया जा सकता है. इधर, अपनी फाइलिंग में ट्विटर ने मस्क के तर्कों को गलत बताया है और कहा है कि यह असंभव और तथ्य के विपरीत है. 

ट्विटर ने कहा, " मस्क (कई कंपनियों के अरबपति संस्थापक) के अनुसार को 44 बिलियन डॉलर के विलय समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए ट्विटर द्वारा धोखा दिया गया था." मस्क ने पिछले हफ्ते अपना काउंटरसूट दायर किया, जिसे गुरुवार को सार्वजनिक किया गया. उद्यमी ने ट्विटर पर न केवल उसे धोखा देने का आरोप लगाया, बल्कि अमेरिकी बाजार नियामकों से झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. 

यह भी पढ़ें -
-- इजरायल की एयरस्ट्राइक में मारा गया गाजा का टॉप आतंकी
-- इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले शुरू किए, IDF ने जारी किया बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com