विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2012

संसदीय चुनाव में अहमदीनेजाद के प्रतिद्वंद्वियों को बढ़त

तेहरान: ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के प्रतिद्वंद्वी संसदीय चुनाव के शुरुआती परिणामों के मुताबिक बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती नतीजों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अहमदीनेजाद की पार्टी को झटका लगने वाला है। उनका राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने में अभी 18 महीने बचे हुए हैं।

सरकारी मीडिया के मुताबिक 67 फीसदी लोगों ने संसदीय चुनाव मतदान किया था। संसद की कुल 290 सीटों के लिए अहमदीनेजाद और उनके विरोधी खेमे ने पूरी ताकत झोंक रखी थी। अहमदीनेजाद के जून, 2009 में फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद यहां पहला बड़ा चुनाव हुआ है। इससे पहले अहमदीनेजाद के खिलाफ यहां बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान में संसदीय चुनाव, महमूद अहमदीनेजाद, Elections In Iran, Mahmoud Ahmadinejad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com