पेरिस (Paris) के मशहूर एतिहासिक एफिल टावर (Eiffel Tower)की ऊंचाई मंगलवार को 6 मीटर (19.69 ft) बढ़ गई है. एफिल टावर पर एक नया डिजिटल रेडियो एंटीना लगने के बाद टावर की यह ऊंचाई बढ़ी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार 19वीं शताब्दी के आखिर में में गुस्ताव एफिल (Gustave Eiffel ) के द्वारा बनाए गए इस टावर की ऊंचाई DAB+ (डिजिटल ऑडियो) एंटीना लगने के बाद अब 330 मीटर हो गई है. इस एंटीना को एफिल टावर की चोटी पर एक हेलीकॉप्टर के ज़रिए एयरलिफ्ट कर ले जाया गया था.
LIVE: Eiffel Tower in Paris grows taller https://t.co/AQe9J5QezY
— Reuters (@Reuters) March 15, 2022
एफिल टावर के कन्सट्रक्शन के दौरान एफिल टावर ने अमेरिका की सभी स्मारकों को पछाड़ दिया था और यह दुनिया में इंसान के द्वारा बनाया गया सबसे ऊंचा स्ट्रक्चर बन गया था. दुनिया में सबसे ऊंचा स्मारक होने का तमगा एफिल टावर के पास 4 दशक तक रहा फिर 1929 में न्यूयॉर्क सिटी की क्रिसलर बिल्डिंग ने इससे ऊंची बनाई गई और एफिल टावर से यह तमगा छिन गया.
ट्रिप एडवाइज़र के अनुसार यह रॉट आयरन से बना दुनिया के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. पिछले 100 सालों से इसे ब्रॉडकास्ट ट्रांसमिशन के लिए भी प्रयोग किया जा रहा है. इसकी ऊंचाई इससे पहले भी कई बार बदली है जब इस पर से पुराने एंटीना को बदला जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन एफिल टावर पर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को प्रपोज़ करते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो कि काफी तेजी से वायरल (Viral) हुआ था. वीडियो में एक शख्स को पेरिस में अपनी प्रेमिका को प्रपोज करते देखा जा सकता है.
शख्स ने प्रेमिका को बड़े ही गुपचुप तरीके से प्रपोज करने का प्लान बनाया था. असल में शख्स ने प्रेमिका को इस बात की भी भनक तक नहीं लगने दी थी कि वह उसे इस खास अंदाज में प्रपोज करने जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं