वेटिकन सिटी:
मिस्र में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच पोप वेनेडिक्ट 16वें ने मिस्र में शांति बहाली के लिए सभी पक्षों से मिलकर काम करने की अपील की है। समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक मिस्र में सरकार विरोधी संगठन और सत्ता पक्ष के बीच राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के इस्तीफे को लेकर टकराव बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने मुबारक से कहा है कि सितम्बर मेंहोने वाले चुनावों तक सत्ता में बने रहने की बजाय वह तुरंत इस्तीफा दें।सेंट पीटर्स बैसिलिसिया में बेनेडिक्ट ने कहा कि वह वर्तमान में मिस्र की नाजुक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, "मिस्र में शांति और सहअस्तित्व की बहाली के लिए मैंने ईश्वर से प्रार्थना की है।" गौरतलब है कि ईसाइयों पर हो रहे हमलों के बाद वेटिकन सिटी और म्रिस के बीच पिछले महीने सम्बंधों में तनाव पैदा हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिस्र, पोप, शांति बहाली