विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2011

मिस्र के चर्च में हुआ आत्मघाती विस्फोट, 21 मरे

Cairo: मिस्र के एलेक्जेंड्रिया शहर में नव वर्ष के पहले दिन एक गिरजाघर को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 21 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए। इस विस्फोट के बाद ईसाई और मुस्लिम समुदाय के बीच धार्मिक संघर्ष छिड़ गया है। मिस्र के गृह मंत्रालय के अनुसार, विदेशी संपर्क वाला यह आत्मघाती गिरिजाघर पर हमले के लिए जिम्मेदार है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, हो सकता है कि यह बम विस्फोट उस आत्मघाती ने किया जिसकी खुद भी मौत हो गई। बम में कीलों के टुकड़े भी थे ताकि ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो। बयान में कहा गया है कि वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर आतंकवादियों की कार्रवाइयों को देखते हुए यह स्पष्ट तौर पर प्रतीत होता है कि इस विस्फोट को विदेशी तत्वों ने किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, गिरजाघर, निशाना, आत्मघाती, विस्फोट