विज्ञापन
This Article is From May 30, 2014

इक्वाडोर के पूर्व राष्ट्रपति को 12 साल कारावास

क्वेटो:

इक्वाडोर के नेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पूर्व राष्ट्रपति जमील माहौद को धोखाधड़ी के मामले में 12 साल कारावास की सजा सुनाई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, न्यायालय ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि माहौद द्वारा किए गए अपराध ने समाज के लिए गंभीर समस्या पैदा की है और इक्वाडोर को अब भी इससे जूझना पड़ रहा है। न्यायालय ने माहौद को रिमांड में लेने के आदेश दिए हैं, जो फिलहाल अमेरिका में रहते हैं और वहां हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे हैं।

64-वर्षीय माहौद को 1998 में राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया था और सेना के विद्रोह और जनता के प्रदर्शन के एक सप्ताह बाद जनवरी, 2000 में पद से इस्तीफा देना पड़ा था। माहौद ने हालांकि, अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com