भूकंप के झटकों से हिला मेक्सिको
मेक्सिको सिटी:
मंगलवार को मेक्सिको में आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है. भूकंप से अधिकतर मौतें मेक्सिको सिटी में हुई, जहां लगभग 40 इमारतें ढह गईं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के हवाले से बताया कि मेक्सिको सिटी में 137 लोगों की मौत हुई है. मोरेलोस में 73, प्यूब्ला में 43, गुएरेरो में छह और ओक्साका में एक शख्स की मौत हुई है.
मैक्सिको में भूकंप : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- सभी भारतीय सुरक्षित
सिन्हुआ के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मेक्सिको सिटी के मेयर मिग्युएल एंजेल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रशासन द्वारा बरामद शवों में 87 महिलाएं, 50 पुरुष और 25 बच्चे हैं.
न्यूजीलैंड में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर आया भूकंप
गुरुवार को जापान में भी रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. द इंडिपेंडेंट ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि कामिशी से लगभग 281 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में और फुकुशिमा से लगभग 321 मील दूर पूर्व में भूंकप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके तड़के 2.37 बजे महसूस किए गए. भूकंप से अभी किसी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं थी. सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई थी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मैक्सिको में भूकंप : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- सभी भारतीय सुरक्षित
सिन्हुआ के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मेक्सिको सिटी के मेयर मिग्युएल एंजेल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रशासन द्वारा बरामद शवों में 87 महिलाएं, 50 पुरुष और 25 बच्चे हैं.
न्यूजीलैंड में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर आया भूकंप
गुरुवार को जापान में भी रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. द इंडिपेंडेंट ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि कामिशी से लगभग 281 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में और फुकुशिमा से लगभग 321 मील दूर पूर्व में भूंकप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके तड़के 2.37 बजे महसूस किए गए. भूकंप से अभी किसी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं थी. सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई थी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं