प्रतीकात्मक इमेज
जकार्ता:
इंडोनेशिया के जावा द्वीप में आज भूकंप का जोरदार झटका आया जिससे सैंकड़ो मकान क्षतिग्रस्त हो गये तथा एक स्कूल की छत ढह जाने से छह विद्यार्थी गंभीर रुप से घायल हो गये. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.0 थी और उसका केंद्र जावा में 43 किलोमीटर की गहराई पर था. यह जगह राजधानी जकार्ता के दक्षिण पश्चिम दिशा में 153 किलोमीटर की दूरी पर है.
यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से दहला अमेरिका का अलास्का, सुनामी की चेतावनी जारी
नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पश्चिम जावा में सियांजुर इलाके में एक माध्यमिक विद्यालय की छत ढ़ह जाने से छह विद्यार्थी गंभीर रुप से घायल हो गये जबकि दो को मामूली चोट लगी. एजेंसी ने कहा कि वह अब भी पूर्ण नुकसान के आकलन में जुटी है. जकार्ता में भवन 10-20 सेंकेंड तक हिलते रहे और लोग मकानों से बाहर निकल गये.
VIDEO: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, उत्तराखंड में था इसका केंद्र
टीवी वन टेलीविजन ने मध्य जकार्ता में एक मॉल से कर्मचारियों और दुकानदारों को डर के मारे भागते हुए दिखाया. इंडोनेशिया मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार भूकंप में सुनामी लाने की क्षमता नहीं है. इसलिए उसकी चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से दहला अमेरिका का अलास्का, सुनामी की चेतावनी जारी
नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पश्चिम जावा में सियांजुर इलाके में एक माध्यमिक विद्यालय की छत ढ़ह जाने से छह विद्यार्थी गंभीर रुप से घायल हो गये जबकि दो को मामूली चोट लगी. एजेंसी ने कहा कि वह अब भी पूर्ण नुकसान के आकलन में जुटी है. जकार्ता में भवन 10-20 सेंकेंड तक हिलते रहे और लोग मकानों से बाहर निकल गये.
VIDEO: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, उत्तराखंड में था इसका केंद्र
टीवी वन टेलीविजन ने मध्य जकार्ता में एक मॉल से कर्मचारियों और दुकानदारों को डर के मारे भागते हुए दिखाया. इंडोनेशिया मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार भूकंप में सुनामी लाने की क्षमता नहीं है. इसलिए उसकी चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं