
- प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है.
- भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में छत का प्लास्टर एक छात्रा पर गिरा.
- घटना के समय क्लास चल रही थी और छात्राएं पढ़ाई में व्यस्त थीं, अचानक प्लास्टर गिरने से अफरा-तफरी मच गई.
प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) योजना की शुरुआत भारत ने स्कूलों की व्यवस्था में सुधार के लिए की गई थी. योजना का मकसद है कि सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी बेहतर व्यवस्था की जाए. इस योजना के तहत देश भर में चिह्नित कई स्कूलों को विकसित भी किया गया. जहां आज लाखों बच्चे सुनहरे भविष्य का सपना लिए पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन इस योजना से जुड़ी कुछ स्कूलों के विकास में धांधली भी बरती गई. इसका एक सबूत शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया.
भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में चलती क्लास के बीच अचानक छत की प्लास्टक एक छात्रा पर आकर गिरा. यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चियों की क्लास चल रही थी, शिक्षिका पढ़ा रही थीं. क्लास की सभी लड़कियां ध्यान से सुन रही थीं, तभी अचानक प्लास्टर गिरा. जिसके बाद क्लासरूम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गई.
देखिए स्कूल में छत से प्लास्टर गिरने का CCTV वीडियो
दो दिनों पहले ख़बर दिखाई, कल भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित शासकीय पीएम श्री स्कूल से एक खौफनाक तस्वीर सामने आई जहां क्लास चल रही थी, शिक्षक पढ़ा रहे थे, बच्चे ध्यान से सुन रहे थे तभी अचानक छत का प्लास्टर सीधे एक छात्रा पर आकर गिरा! https://t.co/Bki6MX3lsi pic.twitter.com/imGezG93ri
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 19, 2025
वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिका क्लास में ही मौजूद थीं, पढ़ाई चल रही थी और ठीक गेट के पास बैठी छात्रा पर अचानक छत का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा, प्लास्टर गिरते ही पूरे क्लासरूम में अफरा-तफरी मच गई और बाकी छात्राओं ने घायल बच्ची को संभाला.
घटना के बाद घायल छात्रा को इलाज के बाद घर भेजा गया
स्कूल की प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि स्कूल में कई कक्षों की छतें बारिश के कारण गीली हो चुकी हैं. कुछ कक्षाओं में छत की मरम्मत का काम चल रहा है, प्राचार्य ने पत्र में यह भी लिखा है कि एक कक्ष के छत के प्लास्टर का छोटा सा टुकड़ा गिरने से एक छात्रा घायल हो गयी, जिस कारण उसका उपचार करवा कर घर भेज दिया गया है. इस पत्र की एक प्रति विकासखंड शिक्षा अधिकारी फन्दा भोपाल को भी भेजी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं