विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2013

ईरान में शुरुआती मतगणना में सुधारवादी रोहानी को बढ़त

ईरान में शुरुआती मतगणना में सुधारवादी रोहानी को बढ़त
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बहरहाल, पूर्व परमाणु वार्ताकार रोहानी की यह मज़बूत बढ़त उतनी नहीं है कि उनकी स्पष्ट जीत सुनिश्चित हो सके और उन्हें चुनाव में जीत के लिए अगले शुक्रवार को दो लोगों के बीच निर्णायक मतदान (रनऑफ) का सामना न करना पड़े।
तेहरान: ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में सुधारवादी समर्थित उम्मीदवार हसन रोहानी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं।

बहरहाल, पूर्व परमाणु वार्ताकार रोहानी की यह मज़बूत बढ़त अब भी उतनी नहीं है कि उनकी स्पष्ट जीत सुनिश्चित हो सके और उन्हें चुनाव में जीत के लिए अगले शुक्रवार को दो लोगों के बीच निर्णायक मतदान (रनऑफ) का सामना न करना पड़े।

ईरान के गृहमंत्री मुस्तफा मोहम्मद नज्ज़र ने बताया कि 8,61,000 से अधिक मतों की गणना के बाद रोहानी 46.6 प्रतिशत मतों के साथ सबसे आगे हैं। तेहरान के मेयर मोहम्मद बाकर कलीबाफ करीब 14.6 प्रतिशत मतों के साथ उनसे काफी पीछे हैं। कट्टरपंथी परमाणु वार्ताकार सईद जलीली कलीबाफ से कुछ मतों से पीछे तीसरे स्थान पर हैं।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मतगणना का अंतिम परिणाम कब पता चलेगा। ईरान में पांच करोड़ से अधिक मतदाता है। राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में छह उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, ईरान राष्ट्रपति चुनाव, हसन रोहानी, Iran, Iran Presidential Poll, Hasan Rowhani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com