विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2011

किडनी की बीमारी का अब तक का सबसे घातक प्रकोप

पेरिस: जर्मनी और 11 अन्य देशों में पिछले एक पखवाड़े में किडनी की जानलेवा बीमारी हेमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम (एचयूएस) ई कोलाई के फैलने का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। फ्रांस के नेशनल रेफरेंस सेंटर फॉर ईशर्सिया कोलाई (ई कोलाई) के प्रमुख फ्रांकोइ जेवियर वेल ने कहा, विश्वभर में एचयूएस की बीमारी की यह सबसे बड़ी घटना है। यूरोपीय बीमारी रोकथाम और नियंत्रण केंद्र (ईसीडीसी) के मुताबिक, उत्तरी जर्मनी में किडनी में खराबी की बीमारी के सामने आने के बाद अब तक इंट्रोहेमोरहेजिक ई कोलाई (ईएचईसी) के 550 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ईसीडीसी के अनुसार, एचयूएस के 12 मामलों में से जर्मनी में 11 और स्वीडन में एक मामले में यह प्राणनाशक सिद्ध हो चुका है। 2,000 से अधिक लोगों को इस खतरनाक बैक्टीरिया से संक्रमित होने का पता चला है, जिसके फैलने के मूल स्त्रोतों को जर्मनी और अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारी अब तक पता नहीं कर पाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ई कोलाई, जर्मनी, किडनी बीमारी, खीरा