विज्ञापन
This Article is From May 15, 2013

दुबई : दो भारतीय कामगार जिंदा दफन

दुबई: अबु धाबी में एक सीवर परियोजना की खुदाई के दौरान रेत ढहने से दो भारतीय कामगार जिंदा दफन हो गए।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि 35 वर्षीय राम कुमार और 28 वर्षीय सेल्वराज मंगलवार को शाम एलएनके अल जाफरानिया इलाके में रेत में जिंदा दब गए।

एलएन पुलिस निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल हमाद अजलान अल अमीमी ने बताया कि एलएन पुलिस ऑपरेशन कक्ष को घटनास्थल पर मौजूद एक कामगार की ओर से सीवेज परियोजना स्थल पर रेत ढहने की सूचना मिली।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि अल मकाम पुलिस थाने, सिविल रक्षा दल, आपात और जन सुरक्षा विभाग तथा सुरक्षा निगरानी विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां उन्होंने दो शव बरामद किए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अबु धाबी, राम कुमार, सेल्वराज, एलएनके अल जाफरानिया, दुबई, रेत में दफन, Abu Dhabi, Indian Buried Alive, Dubai