विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

डूबे सीरियाई बच्चे को गमगीन माहौल में दफनाया गया

डूबे सीरियाई बच्चे को गमगीन माहौल में दफनाया गया
आयलान के शव की तस्वीर (फाइल फोटो)
दमिश्क: तुर्की के समुद्री किनारे पर मिले मृत बच्चे को शुक्रवार को उसके भाई और मां के साथ दफना दिया गया।

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 3 वर्षीय आयलान कुर्दी को उसके गृह नगर कोबेन में दफनाया गया जो कि अपनी मां रेहान और 5 वर्षीय भाई गलिप के साथ उस वक्त डूब गया जब वह यूनान के कोस द्वीप पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

तीनों शवों को सीरिया से सटे तुर्की सीमा के समीप एक शहर ले जाया गया, जहां से उन्हें सीमावर्ती सुरुक श्हर और फिर कोबेन ले जाया गया।

तुर्की के अधिकारी दोनों भाइयों के पिता अबदुल्ला कुर्दी के साथ कोबाने आए।

तुर्की के मुगला प्रांत में बोडरम के अकीयरलार तट पर लाल टी-शर्ट, गहरी नीली निक्कर और काले जूते पहने, मृत 3 वर्षीय आयलान कुर्दी का चित्र बुधवार को प्रकाशित हुआ था।

मौतों के सिलसिले में चार सीरियाई लोगों को मानव तस्करी के  संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

हादसे में बच गए बच्चों के पिता अबदुल्ला कुर्दी शवों को लेकर कोबेन गए जहां उन्हें दफनाया गया। उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता, क्या कहूं, क्या करूं।"

कुर्दी ने कहा कि वे युद्ध ग्रस्त शहर में रहेंगे जहां उनका परिवार दफन है। एैलेन का चित्र युद्ध से बचने की कोशिश कर रहे और यूरोप में सुरक्षा तलाश रहे शरणार्थियों की दुर्दशा का प्रतीक बन गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, आईएसआईएस, आयलान, शर्णार्थी समस्या, Syria, ISIS, Ailan, Refugee Issue, Migrant Issue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com