विज्ञापन

बुरे फंसे ट्रंप के दामाद, विरोध में छोटे से मुल्क में सड़क पर क्यों उतरे Gen Z

जेरेड कुशनर की शादी ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से हुई है. कुशनर डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार भी हैं.

बुरे फंसे ट्रंप के दामाद, विरोध में छोटे से मुल्क में सड़क पर क्यों उतरे Gen Z
  • सर्बिया के बेलग्रेड में जेरेड कुशनर के लक्जरी होटल प्रोजेक्ट के विरोध में सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे हैं
  • सेना के पुराने मुख्यालय को तोड़कर होटल बनाने की योजना से स्थानीय लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है
  • संसद ने बमबारी से क्षतिग्रस्त सेना मुख्यालय के पुनर्विकास को जरूरी परियोजना घोषित कर प्रोजेक्ट को अनुमति दी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका से लगभग 7 हजार किमी दूर बसे सर्बिया देश में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर का विरोध हो रहा है. यहां के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए हैं और जेरेड कुशनर से जुड़े एक प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं. सर्बियाई राजधानी बेलग्रेड में एफ़िनिटी नाम के इस प्रोजेक्ट में एक लक्जरी होटल बनाया जा रहा है लेकिन उस होटल को बनाने के लिए सेना के एक पुराने हेडक्वाटर को तोड़ने की योजना है और सर्बिया के लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है. 

यह प्रदर्शन छात्रों के नेतृत्व में शुरू हुआ है और यह संसद द्वारा एक विशेष कानून पास करने के चार दिन बाद शुरू हुआ है. इस कानून के जरिए बमबारी से क्षतिग्रस्त हुए यूगोस्लाव सेना मुख्यालय (आर्मी हेडक्वाटर) के पुनर्विकास को एक जरूरी परियोजना के रूप में क्लासिफाई किया गया था. यह कानून पास करके ट्रंप के दामाद के प्रोजेक्ट को परमिट देने की प्रक्रिया तेज की गई है.

जेरेड कुशनर की शादी ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से हुई है. कुशनर डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार भी हैं. कुशनर का यह प्रोजेक्ट संवेदनशील है क्योंकि 1998-99 के कोसोवो युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो ने ही अपने हमलों में इस आर्मी हेडक्वाटर को नुकसान पहुंचाया था. अब एक उस टूटे-फूटे इमारत को ही तोड़कर एक अमेरिकी के प्रोजेक्ट को बनाया जा रहा है. सर्बिया के प्रदर्शनकारी लोग तो इसे इसी नजर से देख रहे हैं.

एफ़िनिटी प्रोजेक्ट में कुशनर के पार्टनर्स ने 2024 में साइट के लिए 99 साल के पट्टे पर हस्ताक्षर किए थे. इससे ठीक पहले सर्बिया के अधिकारियों ने "सांस्कृतिक संपत्ति" के रूप में इसकी संरक्षित स्थिति वापस ले ली थी. यानी इसे अब तोड़ा जा सकता था. हालांकि, इस संदेह के कारण कि साइट की सुरक्षा हटाने के लिए उपयोग किए गए दस्तावेजों में हेराफेरी की गई थी, एक जांच हुई और मई में एफिनिटी प्रोजेक्ट को निलंबित कर दिया गया. अब कानून पास होने के बाद यह प्रोजेक्ट फिर शुरू हो जाएगा.

एएफफी की रिपोर्ट के अनुसार छात्र प्रदर्शनकारी वेलेंटीना मोरावसेविक ने रैली के दौरान एन1 टेलीविजन को बताया, "वे अब कानूनी तौर पर इस इमारत को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन हम इसकी अनुमति नहीं देंगे."

यह भी पढ़ें: चोर की दाढ़ी में तिनका! पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ दिल्ली ब्लास्ट पर खुद अपने ही बयान पर फंसे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com