डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उनके शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. दुनिया भर से उन्हें बधाई संदेश मिले. ट्रंप 2017 में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के शीर्ष पद पर आसीन हुए थे और अब एक बार फिर उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.
ट्रंप ने शपथ ग्रहण के फौरन बाद अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका के गिरावट के दिन खत्म हो चुके हैं. अब अमेरिका का स्वर्णकाल शुरू हो रहा है. अपने जोरदार संबोधन में ट्रंप ने 20 जनवरी के दिन को ‘लिबरेशन डे' बताया और कहा कि अब अमेरिका के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी और परिवर्तन बहुत जल्दी आएगा. इस दौरान अमेरिका के नये राष्ट्रपति ने कुछ ऐसे कदमों को लेकर बात की जिन्हें वो तत्काल उठाएंगे. इनमें अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एक राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करना, मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करना और पनामा नहर को वापस हासिल करना शामिल है.
उन्होंने कहा, ‘‘आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा. हर देश हमसे ईर्ष्या करेगा और हम कतई ऐसा नहीं होने देंगे कि कोई हमारा फायदा उठाये.''
Donald Trump Presidential Inauguration Highlights in Hindi:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ किया डांस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और सेकेंड लेडी उषा वेंस ने कमांडर-इन-चीफ बॉल में अपना पहला डांस शेयर किया.
US President #DonaldTrump and First Lady Melania Trump, US Vice President #JDVance and Second Lady Usha Vance share their first dance at the Commander-In-Chief Ball
— ANI (@ANI) January 21, 2025
(Source: US President Donald Trump/Youtube) pic.twitter.com/6PmEthW9n4
डोनाल्ड ट्रंप का चीन को बड़ा झटका, टिकटॉक के बहाने टैरिफ की रखी शर्त
अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन (China) को बड़ा झटका दिया है. ट्रंप ने शर्ते नहीं मनाने टैरिफ लगाने की चेतावनी दे दी है. टिकटॉक (Tiktok) के बहाने ट्रंप ने टैरिफ की शर्त रखी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के बहुत से फैसलों को पलटा
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले चुके हैं. अमेरिका की कुर्सी पर बैठते ही ट्रंप ने जो बाइडेन के बहुत से फैसलों को पलट दिया है. उन्होंने बाइडेन प्रशासन द्वारा लिए गए फैसलों को उलटने के लिए 80 से ज्यादा कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेशों पर किए हस्ताक्षर
डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के छह घंटे से भी कम समय में रिकॉर्ड संख्या में कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना उद्घाटन भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कार्यकारी आदेशों की घोषणा की.
ऑफिस छोड़ने से पहले बाइडेन द्वारा परिवार के सदस्यों को माफी देने की ट्रंप ने की आलोचना
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अपने परिवार के सदस्यों को माफी देने की आलोचना की है. ट्रंप ने कैपिटल वन एरेना में इस मुद्दे को लेकर बाइडेन पर हमला बोला और कहा कि क्या आप जानते हैं कि जब मैं अपना भाषण दे रहा था तो बाइडेन ने अपने पूरे परिवार को माफ कर दिया था?
वापस व्हाइट हाउस पहुंचे प्रेसिडेंट ट्रंप
वाशिंगटन डीसी में कैपिटल वन एरेना में आयोजित राष्ट्रपति परेड के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला व्हाइट हाउस वापस आ गया.
बहुत से लोगों के क्षमादान पर हस्ताक्षर करूंगा: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल वन एरिना में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जीत गए हैं और अब काम शुरू होता है. हमें उन्हें (गाजा में बंधकों को) घर लाना है. आज रात मैं J6 बंधकों को छोड़ने के लिए उनके क्षमादान पर हस्ताक्षर करने के लिए मैं ओवल ऑफिस जा रहा हूं और बहुत से लोगों के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर करूंगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने बेटे बैरन को जनता से मिलवाया, बोले- मेरा बेटा बहुत लंबा है
कैपिटल वन एरेना में भीड़ से अपने बेटे बैरन ट्रंप को मिलवाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरा बेटा बहुत ही लंबा है.
#WATCH | Washington, DC: "I have a very tall son...," says US President #DonaldTrump as he introduces Barron Trump to the crowd at Capitol One Arena.
— ANI (@ANI) January 20, 2025
He further says, "...He knew the youth vote. We won the youth vote by 36 points. He was saying - 'Dad, you have to go out and do… pic.twitter.com/Xq0SBiejJV
बाइडेन प्रशासन के 80 फैसलों को रद्द करेंगे : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वाशिंगटन के कैपिटल वन एरिना में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम बाइडेन प्रशासन के 80 फैसलों को रद्द करेंगे.
#WATCH | Washington, DC: At Capitol One Arena US President #DonaldTrump says, "We will sign executive orders first to revoke nearly 80 destructive and radical executive actions of the previous administration... Crime in Venezuela is down by 74% because they (Biden Administration)… pic.twitter.com/AWKyGxZ0Nf
— ANI (@ANI) January 20, 2025
ट्रंप के विशेष दूत ने वेनेजुएला के अधिकारियों से की बात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष मिशनों के लिए दूत रिचर्ड ग्रेनेल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने वेनेजुएला में कई अधिकारियों के साथ बात की. यह निवर्तमान बाइडेन प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार पर नए प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिनों बाद हो रहा है. उन्होंने एक्स पर कहा कि कूटनीति वापस आ गई है. बात करना एक युक्ति है. ग्रेनेल शपथ ग्रहण के एक दिन बाद मंगलवार को विपक्षी अधिकारियों से भी मिलेंगे.
मेक्सिको की राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप को उनके अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच "संवाद, सम्मान और सहयोग" का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मेक्सिको सरकार की ओर से मैं डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई देती हूं.
अरब देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने ट्रंप को शपथ ग्रहण की दी बधाई
अरब नेताओं, जॉर्डन के राजा और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है. यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने ट्रंप को बधाई संदेश भेजा है. वहीं ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की है. बहरीन के किंग हमद बिन ईसा अल-खलीफा, कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने भी ट्रंप को बधाई दी है.
फायर फाइटर कोरी कॉम्पर्टोर को दिया गया सम्मान
पेंसिल्वेनिया के बटलर काउंटी में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया था. इस घटना के दौरान फायर फाइटर कोरी कॉम्पर्टोर की मौत हो गई थी. कैपिटल वन एरेना में आयोजित प्रेसिडेंशियल परेड इनॉगरेशन परेड में उनका सम्मानित किया गया.
यूएसए-यूएसए के नारों के साथ ट्रंप का शानदार स्वागत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैपिटल वन एरेना में पहुंचने पर लोगों ने 'यूएसए यूएसए' के नारों के साथ उनका शानदार स्वागत किया.
#WATCH | Washington DC | People welcome President Donald J Trump with chants of 'USA USA' as he arrives at the Capitol One Arena.
— ANI (@ANI) January 20, 2025
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/RSvHbvXRhJ
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप कैपिटल वन एरेना पहुंचे
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ कैपिटल वन एरेना पहुंचे. इस दौरान उनका शानदार स्वागत किया गया.
#WATCH | Washington DC | 47th US President Donald J Trump and First Lady Melania Trump arrive at the Capitol One Arena.
— ANI (@ANI) January 20, 2025
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/GDBtEqmIub
वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरिना पहुंचे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस अपने बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल के साथ वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरिना पहुंचे.
#WATCH | US Vice President JD Vance and Second Lady Usha Vance arrive at Capitol One Arena in Washington, DC along with their children Ewan, Vivek and Mirabel.
— ANI (@ANI) January 20, 2025
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/Qs4reSwrG5
चीन को ताना, मंगल तक है जाना... अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद जो भाषण दिया, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में दुनिया में काफी उथल-पुथल देखने को मिलेगी. यहां जानिए उनके भाषण की खास बातें...

पिछले कैलेंडर वर्ष में एक लाख रेप और 17 हजार हत्याएं, यह 2025 में स्वीकार्य नहीं: काश पटेल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्टर के पद के लिए काश पटेल को नामित किया है. काश पटेल ने कहा, "...हमारी आव्रजन नीति दुनिया की सबसे बड़ी नीति है. अब जब हमारे पास डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस हैं तो यह फिर से दुनिया की सबसे बड़ी नीति बन जाएगी, लेकिन सपने और उम्मीदें पर्याप्त नहीं हैं, हमें काम करना होगा. उन्होंने कहा कि अकेले पिछले कैलेंडर वर्ष में हमारे यहां एक लाख से अधिक बलात्कार हुए और 17,000 हत्याएं हुईं. अमेरिका में यह 2025 में स्वीकार्य नहीं है. यही कारण है कि हमें संवैधानिक कानून और व्यवस्था की आवश्यकता है.
#WATCH | Washington, DC: At Capitol One Arena, Kash Patel - US President Donald Trump's nominee for FBI Director says, "...Our immigration policy is the greatest policy in the world. And now that we have Donald J Trump and JD Vance, it will become the greatest policy in the world… pic.twitter.com/G5epFFY33y
— ANI (@ANI) January 20, 2025
भविष्य को लेकर उत्साहित हूं: एलन मस्क
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि मैं भविष्य के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह बहुत रोमांचक होने वाला है. अमेरिकी मूल्यों में एक मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद है, वह है आशावाद. हम भविष्य को अच्छा बनाने जा रहे हैं.
#WATCH | Washington, DC: At Capitol One Arena, Tesla CEO Elon Musk says, "I am super fired up for the future. It is going to be very exciting. As the President said, we are going to have a golden age. It's going to be fantastic. One of the most American values that I love is… pic.twitter.com/JAoXpMIjFp
— ANI (@ANI) January 20, 2025
डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता अमेरिका प्रथम, सीमा को सुरक्षित करने के लिए उठाएंगे साहसिक कदम: व्हाइट हाउस
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ट्रंप ने कई कार्यकारी निर्णयों की घोषणा की और कहा कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ अभी से शुरू होता है. ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ ही वक्त बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता ‘अमेरिका प्रथम’ है और इसमें अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाना, देश को किफायती बनाना, ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और अमेरिकी मूल्यों को फिर से स्थापित करना शामिल है.

शपथ ग्रहण के बाद कैपिटल हिल में साइनिंग सेरेमनी, ट्रंप ने दस्तावेजों पर किए हस्ताक्षर
अमेरिका के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल हिल में आयोजित साइनिंग सेरेमनी में कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. यह समारोह अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति द्वारा की गई पहली आधिकारिक कार्यवाहियों में से एक है.
#WATCH | Washington, DC | After his inauguration as the 47th US President, #DonaldTrump signs a few documents at the signing ceremony at Capitol Hill.
— ANI (@ANI) January 20, 2025
The ceremony is one of the first official actions taken by the newly sworn President of the United States.
(Source: US… pic.twitter.com/oC7eof1K9f
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी ध्वज लहराया और वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल की ओर जाने वाली सड़क पर जश्न मनाया.
#WATCH | Supporters of US President #DonaldTrump, wave the US flag and celebrate at the street leading to Capitol Hill in Washington, DC as he begins his second Presidential term. pic.twitter.com/vwTYtI15jw
— ANI (@ANI) January 20, 2025
हम अमेरिका को फिर महान बनाने जा रहे हैं: उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शपथ ग्रहण के बाद कहा, "मैं बस अपने दिल की गहराई से कहना चाहता हूं, इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद. हम आपसे प्यार करते हैं और यह आपके बिना संभव नहीं होता. अगले चार सालों में हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं."
एस जयशंकर ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर किया पोस्ट
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है."
A great honour to represent India at the inauguration ceremony of @POTUS President Donald J Trump and @VP Vice President JD Vance in Washington DC today.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 20, 2025
🇮🇳 🇺🇸 pic.twitter.com/tbmAUbvd1r
ट्रंप साहसिक कदम उठाएंगे : व्हाइट हाउस
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ ही मिनटों बाद, व्हाइट हाउस ने कहा कि वह सीमा को सुरक्षित करने और अमेरिकी समुदायों की रक्षा करने के लिए साहसिक कदम उठाएंगे. इसमें बाइडन की ‘पकड़ो और छोड़ो नीतियों’ को समाप्त करना, मैक्सिको में बने रहने की नीति को बहाल करना, दीवार का निर्माण करना, अवैध सीमा पार करने वालों के लिए शरण समाप्त करना, आपराधिक शरणगाहों पर नकेल कसना और विदेशियों की जांच और जांच बढ़ाना शामिल है.
ट्रंप की प्राथमिकता 'अमेरिका प्रथम' है : व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता ‘अमेरिका प्रथम’ है और इसमें अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाना, देश को किफायती बनाना, ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और अमेरिकी मूल्यों को फिर से स्थापित करना शामिल है.
ट्रंप को दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.उनके शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.दुनिया भर से उन्हें बधाई संदेश मिलने लगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "ब्रिटेन की ओर से, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई देता हूं.ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध आने वाले वर्षों में भी फलते-फूलते रहेंगे."
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, "डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई.अमेरिका ऑस्ट्रेलिया का बहुत अच्छा मित्र है.हमारा गठबंधन पहले कभी इतना मजबूत नहीं रहा.मैं आपके साथ मिलकर आगे आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर काम करने के लिए उत्सुक हूं."
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी लोगों को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण पर बधाई देता हूं.आज परिवर्तन का दिन है और वैश्विक चुनौतियों सहित कई समस्याओं के समाधान की आशा का दिन भी है.राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा निर्णायक होते हैं, और उन्होंने जिस शक्ति के माध्यम से शांति की नीति की घोषणा की है, वह अमेरिकी नेतृत्व को मजबूत करने और दीर्घकालिक तथा न्यायपूर्ण शांति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है, जो सर्वोच्च प्राथमिकता है.यह सदी अभी आकार ले रही है. हम सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए कि यह लोकतंत्रों के लिए एक महान और सफल सदी हो, न कि उन लोगों के लिए जो हमें विफल देखना चाहते हैं. हम आपकी सफलता की कामना करते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप! हम सक्रिय और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग की आशा करते हैं. हम एक साथ मजबूत हैं, और हम दुनिया और हमारे दोनों देशों को अधिक सुरक्षा, स्थिरता और आर्थिक विकास प्रदान कर सकते हैं."
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा, "बधाई हो, राष्ट्रपति ट्रंप मैं आपको, मेलानिया ट्रंप और अमेरिकी लोगों को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे शपथ ग्रहण पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्रपति के रूप में आपका पहला कार्यकाल हमारे दोनों देशों के बीच महान गठबंधन के इतिहास में अभूतपूर्व क्षणों से भरा था. आपने खतरनाक ईरान परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया, यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी, अमेरिकी दूतावास को यरूशलम में स्थानांतरित किया और गोलान हाइट्स पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता दी. मुझे विश्वास है कि हम ईरान की आतंकी धुरी को पूरी तरह से हरा देंगे और हमारे क्षेत्र के लिए शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेंगे."
राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले
9. अमेरिका पृथ्वी पर सबसे महान, सबसे शक्तिशाली और सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना उचित स्थान पुनः प्राप्त करेगा, जिससे पूरी दुनिया में विस्मय और प्रशंसा की भावना पैदा होगी. अब से कुछ ही समय बाद, हम मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने जा रहे हैं.
राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले
8. पनामा ने हमसे जो वादा किया था, उसे तोड़ दिया है. हमारे सौदे के उद्देश्य और हमारी संधि की भावना का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है. अमेरिकी जहाजों से बहुत अधिक शुल्क लिया जा रहा है और किसी भी तरह से, आकार या रूप में उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है और इसमें अमेरिका की नौसेना भी शामिल है. और सबसे बढ़कर, चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है. हमने इसे चीन को नहीं दिया, हमने इसे पनामा को दिया, और हम इसे वापस ले रहे हैं.
राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले
7. आज के बाद से, हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा. हम हर देश के लिए ईर्ष्या का विषय बनेंगे और हम खुद को अब और फ़ायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे. ट्रंप प्रशासन के हर एक दिन के दौरान, मैं बहुत ही सरलता से, अमेरिका को सबसे पहले रखूंगा. हमारी संप्रभुता को पुनः प्राप्त किया जाएगा, हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी, न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा, और न्याय विभाग और हमारी सरकार के क्रूर, हिंसक और अनुचित सशस्त्रीकरण को समाप्त किया जाएगा.
राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले
6. आज, मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक श्रृंखला पर हस्ताक्षर करूंगा. सबसे पहले, मैं हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करूंगा.