विज्ञापन

ट्रंप की ताजपोशी से पहले अमेरिकी मीडिया में किन मुद्दों की चर्चा? जानें किसने क्या लिखा

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण से पहले अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वह अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से काम करेंगे. ट्रंप (78) ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं.

ट्रंप की ताजपोशी से पहले अमेरिकी मीडिया में किन मुद्दों की चर्चा? जानें किसने क्या लिखा
डोनाल्ड ट्रंप

आज शपथ लेने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. ट्रंप के शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. ठंडा मौसम होने की वजह से इस बार शपथ ग्रहण समारोह इनडोर जगह पर होने जा रहा है. डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिकी संसद में शपथ लेंगे. इस समारोह का हिस्‍सा बनने के लिए अमेरिका के साथ ही दुनिया के अलग-अलग देशों से मेहमानों अमेरिका पहुंच रहे हैं. ट्रंप के शपथ समारोह पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई है क्योंकि अब अमेरिका के रिश्ते किसी दूसरे देश के साथ कैसे होंगे. ये ट्रंप और उनके करीबियों की नीतियों पर ही निर्भर करेगा. ट्रंप, बाइडेन की हमेशा खिलाफत करते आए हैं. ऐसे में जो फैसले बाइडेन (Biden) ने लिए उनमें ट्रंप क्या बदलाव करेंगे. ये भी देखने वाली बात होगी. ट्रंप के शपथ समारोह से पहले अमेरिकी मीडिया में क्या कुछ चल रहा है, यहां जानिए

न्यूयॉर्क पोस्ट ने क्या लिखा

शपथ से पहले न्यूयॉर्क पोस्ट ने लिखा कि ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद देश के विफल और भ्रष्ट प्रतिष्ठानों को साफ करना शुरू करेंगे. इन कार्रवाइयों में उनके 50 कार्यकारी आदेश शामिल हैं, जिनमें से कुछ सीमा सुरक्षा और घरेलू ऊर्जा उत्पादन से जुड़े हुए हैं. नए प्रशासन के एक सीनियर सलाहकार जेसन मिलर ने कहा कि ट्रंप पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद आदेशों पर हस्ताक्षर करना शुरू करने की योजना बना रहे हैं. जिससे कई अहम बदलाव आएंगे. कहा ये भी जा रहा है कि आगामी राष्ट्रपति ने पहले ही संकेत दिया था कि वह अपने पहले दिन कम से कम 25 आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.

ट्रंप नेशनल बॉर्डर इमरजेंसी की घोषणा करेंगे, जिससे दक्षिणी अमेरिकी बॉर्डर बंद हो जाएगा. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि देश की उत्तरी सीमा पर फौरन कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं. ट्रंप ने 2020 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हंटर बाइडेन लैपटॉप घोटाले में शामिल 51 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी को सस्पेंड करने की भी कसम खाई है. साथ ही न्यूयॉर्क पोस्ट में ट्रंप के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं फिर से राष्ट्रपति बना तो एक दिन के लिए तानाशाह बनूंगा, ताकि उस दिन मैं मैक्सिको के बॉर्डर को बंद करने के साथ ऑयल ड्रिलिंग की मंजूरी दे सकूं.

ट्रंप की शपथ से पहले सीएनएन ने क्या कहा

ट्रंप के शपथ से पहले सीएनएन ने लिखा कि इमीग्रेशन पॉलिसी को फिर से बहाल करने के लिए काम करेंगे, जिन्हें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2021 में अपने पहले दिन ही रद्द कर दिया था. रविवार को ट्रंप ने कहा कि कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर, मैं दर्जनों आदेशों पर हस्ताक्षर करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं अपनी कलम से एक ही बार में बाइडेन प्रशासन के दर्जनों विनाशकारी आदेशों को रद्द कर दूंगा.  हालांकि इन आदेशों को संभवतः कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप द्वारा ऊर्जा से संबंधित नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करने की भी संभावना है, जो घरेलू ऊर्जा उत्पादन और उद्योगों, अनुमति नियमों और इस क्षेत्र में काम करने वाली भूमि को टारगेट करने वाली महत्वपूर्ण कार्रवाइयों का हिस्सा होगा.

वायस ऑफ अमेरिका ने कही ये बात

वॉयस ऑफ अमेरिका ने लिखा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी, उनके भाई रॉबर्ट कैनेडी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जारी करने का भी वादा किया. इससे पहले रविवार को, ट्रंप ने व्हाइट हाउस के सामने अतिथि क्वार्टर ब्लेयर हाउस में रिपब्लिकन अमेरिकी सीनेटरों के साथ नाश्ता किया. यू.एस. कैपिटल और व्हाइट हाउस के आसपास की सड़कों के बड़े हिस्से को स्टील की बाड़ से बंद कर दिया गया है, और पूरे शहर में पुलिस दिखाई दे रही है. शपथ ग्रहण समारोह में टेक दिग्गजों के भी शामिल होने की उम्मीद है. जिनमें एलन मस्क सबसे खास है जो कि चुनाव प्रचार में भी ट्रंप के साथ खड़े दिखें.

टाइम ने क्या कुछ कहा

टाइम ने लिखा कि चीन में, अमेरिका को पहले की तुलना में अब ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए ट्रंप ने आक्रामक रुख अपनाने की बात कही है. इमीग्रेशन पॉलिसी से लेकर ग्रीनलैंड, पनामा नहर और कनाडा ट्रंप के लिए अहम मुद्दा हैं. समर्थकों का कहना है कि अगर वह उन जगहों पर सफल होते हैं, जहां अन्य विफल रहे हैं, तो उनके लिए ये बड़ी कामयाबी होगी. सरकारी खर्चे में कमी लाना, मध्य पूर्व संकट को समाप्त करना भी ट्रंप के लिए मुश्किल भरा काम होगा. डेमोक्रेट्स ट्रंप की कई नीतियों पर लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में ट्रंप कैसे अपनी नीतियों को लागू करेंगे ये भी देखने वाली बात होगी. आलोचक बताते हैं कि ट्रंप वास्तव में अपने वचन के पक्के आदमी नहीं हैं. वह तुरंत अपना रुख बदल लेते हैं और अपने सहयोगियों से भी किनारा कर लेते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com