ट्रंप सपनों के सौदागर हैं. वह शब्दों के भी अच्छे बाजीगर हैं. शब्दों की चाशनी में सपनों को कैसे लपेटा और फिर परोसा जाता है, वह अच्छे से समझते हैं. अमेरिका की कुर्सी संभालते ही ठीक 30 मिनट के अपने पहले भाषण में ट्रंप ने अमेरिकियों से किए गए उन सपनों, वादों, इरादों को पूरा करने की ललकार भरी, जिसके जरिए वह अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचे हैं. वह अमेरिका को स्वर्णकाल में ले जाने की सपने दिखाते रहे हैं. शपथ लेते हुए उनके पहले शब्द भी यही थे- अमेरिका का स्वर्ण काल शुरू हो चुका है. आखिर ट्रंप 2.0 कैसा होगा? दुनिया इस पर नजरें गढ़ाए बैठी है. दुनिया में वर्ल्ड ऑर्डर कितना बदल जाएगा? चीन और रूस से गलबहियां करने को बेताब दिख रहे ट्रंप के मन में आखिर चल क्या रहा है? क्योंकि कभी वह चीन को पुचकारते दिखते हैं, तो कभी दुत्कारते. ट्रंप के लिए कहा जाए कि वह बोलते ज्यादा हैं और फिर पलटते भी ज्यादा हैं, तो गलत नहीं होगा. लेकिन फिर भी बतौर राष्ट्रपति उनका पहला भाषण मायने रखता है, इससे कई संदेश निकलते हैं.
अमेरिका फर्स्ट और स्वर्णकाल
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि अमेरिका का ‘‘स्वर्ण युग'' अभी से शुरू होता है. ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के बाद एक जोरदार संबोधन में 20 जनवरी के दिन को ‘लिबरेशन डे' बताया. उन्होंने कहा कि अब अमेरिका के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी और परिवर्तन ‘‘बहुत जल्दी'' आएगा. अमेरिका पृथ्वी पर सबसे महान, सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना उचित स्थान पुनः प्राप्त करेगा, जिससे देश को पूरी दुनिया की प्रशंसा प्राप्त होगी. अमेरिका के गिरावट भरे दिन खत्म हो चुके हैं. अब अमेरिका का स्वर्णकाल शुरू हो चुका है. दुनिया में एक बार फिर अमेरिका का सम्मान लौटेगा. अब अमेरिका फर्स्ट की बारी है. अमेरिका की संप्रभुता और सुरक्षा वापस लौटेगी. अमेरिका जल्द ही महान और ताकतवर मुल्क बनकर उभरेगा. भगवान ने मेरी जिंदगी किसी एक मकसद से बख्शी है. मुझे भगवान ने अमेरिका को एक बार फिर महान बनाने के लिए बचाया है.
चीन खुश न हो: पनामा पर जमकर सुनाया
अच्छा है जो शपथ ग्रहण में अमेरिका नहीं गए जिनफिंग. ये इसलिए कि ट्रंप ने चीन को ऐसा सुनाया है कि जिनफिंग वहां होते तो उनके दिल पर सांप लोट जाता अमेरिका के राष्ट्रपति के कुर्सी संभालने के ठीक बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पनामा नहर को वापस लेने के लिए फिर हुंकार भरी. उनके भाषण के इस हिस्से में चीन पर सीधा सीधा निशाना था. अपने शपथ ग्रहण के संबोधन में ट्रंप ने अमेरिकियों से वादा किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका पानामा नहर को वापस लेगा. ट्र्ंप ने आरोप लगाया कि चीन ने इस जलमार्ग पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, 'हमने इसे चीन को नहीं दिया है. हमने इसे पनामा को दिया था और हम इसे वापस ले रहे हैं. ट्रंप ने कहा की पनामा नहर के बनाने में अमेरिका ने कई जानें गंवाई है. अरबों खर्चें हैं.
विस्तारवादः कदम पनामा-ग्रीनलैंड तक बढ़ेंगे
क्या विस्तारवाद के जिस रास्ते पर चीन और रूस चल पड़े हैं, ट्रंप युग में अमेरिका भी उस ओर कदम बढ़ाने जा रहा है. सोमवार को अमेरिका की कुर्सी संभालने के बाद ट्रंप के भाषण में तीन ऐसी बातें थीं, जो इशारा है कि अमेरिका का नया ट्रंप काल बिल्कुल अलहदा होगा. ट्रंप के इस भाषण में चीन को ललकारते हुए पनामा नहर को वापस लेने की हुंकार थी, तो मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर उसे अमेरिका की खाड़ी की पहचान देने की ललकार भी. धरती छोड़िए, ट्रंप ने शपथ लेते ही मंगल तक को नाप लेने की बात कही.
मंगल को भी मुट्ठी में करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिकियों से वादा किया कि सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को दुनिया फिर से एक बढ़ते हुए राष्ट्र के रूप में देखेगी, जो अपना क्षेत्र का विस्तार करेगा. हम मंगल ग्रह पर अपना झंडा लहराएंगे. ट्रंप ने कहा हम सितारों की ओर बढ़ेंगे. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मंगल पर सितारे और स्ट्रिप्स लगाएंगे.
अमेरिकियों जान लो, जेंडर नंबर दो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपनी शपथ ग्रहण भाषण में कहा कि उनकी सरकार पुरुष और स्त्री, केवल दो जेंडर को ही मान्यता देगी. कुछ स्थानों पर तीसरे लिंग के विकल्प को खत्म किया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि मैं सरकार की उस नीति को भी खत्म करूंगा जो जाति और लिंग को सार्वजनिक और निजी जीवन के हर पहलू में सामाजिक रूप से इंजीनियर करने की कोशिश करती है. आज से, यह संयुक्त राज्य सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला.
अवैध प्रवासी बर्दाश्त नहीं
ट्रंप की प्रेसिडेंशल डिबेट सभी को याद होगी. ट्रंप ने कह दिया था कि अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी अमेरिका में कुत्ते बिल्ली खा रहे हैं. अवैध प्रवासियों के लिए ट्रंप ने दक्षिण में मैक्सिको बॉर्डर पर सेना भेजने का ऐलान कर दिया है. अवैध प्रवासियों के लिए फिर दीवार खड़ी होगी. बाइडन ने ऐप के जरिए जो एंट्री का रास्ता खोला था, वह ट्रंप ने बंद करने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
सामने बैठे थे बाइडन और ट्रंप चला रहे थे दिल पर छुरियां, जानिए क्या-क्या सुना गए
शपथ से पहले मेलानिया संग व्हाइट पहुंचने पर कार से उतरते ही ट्रंप से क्या बोले बाइडन? जानिए
शपथ में ट्रंप के चार जिगरी यार, चारों का है एक ही कनेक्शन
बिटकॉइन पूरे जोश में, डॉलर लुढ़क गया... ट्रंप की ताजपोशी पर बाजार में यह ट्रेंड क्यों
काई कौन हैं? डोनाल्ड ट्रंप के 10 पोते-पोतियां कौन, चुनाव में जीत के बाद जश्न का देखिए फैमिली VIDEO
बेटी क्या करती है? ससुर कौन हैं?... डॉनल्ड ट्रंप की पूरी फैमिली से मिलिए
ट्रंप के शपथ समारोह में पहुंचे जयशंकर, फोटो में देखिए कैसे उनका अंदाज नजर आया जुदा-जुदा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं