
तबियत खराब होने की वजह से श्रद्धांजलि सभा से वापस लौट गईं थी हिलेरी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान अचानक खराब हुई हिलेरी क्लिंटन की तबीयत.
डॉक्टरों ने हिलेरी को निमोनिया होने की पुष्टि की है.
राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं क्लिंटन.
उन्होंने कहा कि उन्हें लंबे समय से खांसी हो रही थी और इस संबंधी जांच के बाद उन्हें निमोनिया से पीड़ित पाया गया. उन्हें एंटीबॉयोटिक दवाएं देने के अलावा उन्हें आराम करने और अपने कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी गई है.
चिकित्सक ने बताया कि हिलेरी को कल तड़के मैनहट्टन में ग्राउंड जीरो स्मारक में 9/11 हमलों के 15 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक स्मृति सभा में "बुखार हो गया और उनके शरीर में पानी की कमी हो गई."
लीसा ने बताया कि उन्होंने हिलेरी की जांच की. ‘‘उनके शरीर में पानी की कमी दूर हो गई है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.’’ हिलेरी के 9/11 हमलों के स्मारक पर आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने गई थीं.
हिलेरी की प्रचार टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान वह अस्वस्थ हो गईं और अपनी बेटी चेल्सी के अपार्टमेंट के लिए रवाना हो गईं जो शहर के पॉश फ्लैटीरोन में है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिलेरी क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन निमोनिया, अमेरिका, Hillery Clinton, Hillery Clinton Pneumonia, America