विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2011

पाकिस्तान में भी रही दिवाली की रौनक

इस मौके पर कराची का स्वामी नारायण मंदिर रोशनी से नहाया हुआ था और बाजार में काफी भीड़ देखी गई। लोगों ने आतिशबाजी भी की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची / सिंगापुर सिटी: पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में दिवाली की रौनक रही। इस मौके पर कराची का स्वामी नारायण मंदिर रोशनी से नहाया हुआ था और बाजार में काफी भीड़ देखी गई। लोगों ने आतिशबाजी भी की। दिवाली का मौका कराची के हिन्दू समुदाय के लिए खास होता है। अंधेरे पर रोशनी की जीत के इस त्योहार पर कराची के ओल्ड सिटी इलाके के स्वामीनारायण मंदिर में खासी गहमा गहमी होती है। भजन−कीर्तन से माहौल की रंगत और भी बढ़ जाती है। सिंगापुर में भी दिवाली की रौनक देखने को मिली। 'लिटिल इंडिया' के तौर पर मशहूर कैम्पबेल लेन से सटे बाजार में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। वहां की दुकानें दिवाली के सामानों से सजी थीं और लोगों ने फूल और सजावट के सामानों की जमकर खरीदारी की। कैंडल, दीए और बिजली की लाइट्स भी लोगों ने जमकर खरीदे। हालांकि एक चीज की कमी सिंगापुर में रहने वाले भारतीयों को खलती रहती है और वह है पटाखा। सिंगापुर में पटाखे नहीं बिकते और वहां पटाखा छोड़ने या बेचने पर दो साल की जेल हो सकती है। 41 लाख की आबादी वाले सिंगापुर में करीब चार लाख भारतीय रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिवाली, पाकिस्तान, कराची में दिवाली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com