विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

ढाका आतंकी हमला: एक हमलावर था श्रद्धा कपूर का फैन, FB पर लिखी थी मिलने की बात

ढाका आतंकी हमला: एक हमलावर था श्रद्धा कपूर का फैन, FB पर लिखी थी मिलने की बात
हमलावर निबरस आलम श्रद्धा कपूर का फैन था।
ढाका: ढाका शहर के एक कैफे में बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए बांग्लादेशी सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में मारा गया एक आतंकी हिन्दी फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का प्रशंसक था। निबरस इस्लाम (22) गत शनिवार को होले आर्टिजन बेकरी में बांग्लादेशी सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में मारा गया था। आतंकियों ने कैफे में लोगों को बंधक बना रखा था। इस्लाम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि वह अभिनेत्री से मिल चुका है।

---------------------------------------------------------------------
ढाका आतंकी हमला: बांग्‍लादेश पुलिस ने गलतफहमी में बंधक को भी मार दिया, जानिये खास बातें..
---------------------------------------------------------------------

डेली स्टार अखबार ने एक अज्ञात पुलिस अधिकारी के हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘‘पिछले साले आठ जून को फेसबुक पर शेयर किए गए एक वीडियो क्लिप में निबरस भारतीय अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से हाथ मिलाते दिख रहा है।’’ उसने वीडियो के साथ लिखा था,

‘‘श्रद्धा कपूर कितनी खूबसूरत हैं। जिस पल उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा।’’ इस्लाम के दोस्तों ने अखबार से कहा कि उसने मोनाश युनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए मलेशिया जाने के बाद उनसे संपर्क तोड़ लिया था।

इस्लाम के वीडियो और तस्वीरों से वह एक विनम्र, खुशमिजाज लड़का दिखता है। उसके ट्विटर प्रोफाइल से दिखता है कि वह

आईएसआईएस से जुड़े शमी विटनेस नाम के एक खाते को फॉलो करता था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रद्धा कपूर, ढाका आतंकी हमला, निबरस इस्लाम, Dhaka Terror Attack, Shraddha Kapoor, Nibras Islam