मेलबर्न:
एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ भारत के रक्षा संबंध मजबूत करने के उद्देश्य से तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत रक्षा मंत्री एके एंटनी आज आस्ट्रेलिया पहुंच गए।
एंटनी ऑस्ट्रेलियाई रक्षामंत्री स्टीफन स्मिथ से ऑस्ट्रेलियाई राजधानी कैनबरा में आस्ट्रेलिया-भारत रक्षा मंत्री स्तर के संवाद में शामिल होंगे।
एंटनी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय रक्षामंत्री हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी शहर पर्थ पहुंचे और वहां उनकी स्मिथ से मुलाकात हुई। वह पर्थ में आयोजित एक स्वागत समारोह में भी शामिल हुए। इस समारोह में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख लोग और भारतीय शिक्षाविद्, कारोबारी एवं सामुदायिक संगठनों के लोग मौजूद थे।
उनका यह दौरा उस वक्त हुआ है, जब हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई सरकार की ओर से पेश श्वेत पत्र में कहा गया, भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक, कूटनीतिक और आर्थिक ताकत के रूप में उभर रहा है। स्मिथ ने एक बयान में कहा, श्वेत पत्र में उन बड़े रणनीतिक बदलावों का उल्लेख है जो आर्थिक, रणनीति और सैन्य ताकत का हमारी ओर स्थानांतरण के तौर पर हो रहे हैं।
एंटनी और स्मिथ पर्थ से कैनबरा के लिए उड़ान भरने वाले हैं। दोनों नेताओं के साथ-साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया के अन्य अधिकारियों के बीच कैनबरा में भी बैठकें होने का कार्यक्रम है। एंटनी सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के दौरे पर हैं। स्मिथ ने कहा, हमारे बीच द्विपक्षीय और सैन्य सहयोग बड़े पैमाने पर बदलावों के साथ होता है। उन्होंने कहा कि साल 2009 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंध को रणनीति साझेदारी में तब्दील करने पर सहमति जताई थी तथा सुरक्षा सहयोग पर संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया था।
एंटनी ऑस्ट्रेलियाई रक्षामंत्री स्टीफन स्मिथ से ऑस्ट्रेलियाई राजधानी कैनबरा में आस्ट्रेलिया-भारत रक्षा मंत्री स्तर के संवाद में शामिल होंगे।
एंटनी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय रक्षामंत्री हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी शहर पर्थ पहुंचे और वहां उनकी स्मिथ से मुलाकात हुई। वह पर्थ में आयोजित एक स्वागत समारोह में भी शामिल हुए। इस समारोह में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख लोग और भारतीय शिक्षाविद्, कारोबारी एवं सामुदायिक संगठनों के लोग मौजूद थे।
उनका यह दौरा उस वक्त हुआ है, जब हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई सरकार की ओर से पेश श्वेत पत्र में कहा गया, भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक, कूटनीतिक और आर्थिक ताकत के रूप में उभर रहा है। स्मिथ ने एक बयान में कहा, श्वेत पत्र में उन बड़े रणनीतिक बदलावों का उल्लेख है जो आर्थिक, रणनीति और सैन्य ताकत का हमारी ओर स्थानांतरण के तौर पर हो रहे हैं।
एंटनी और स्मिथ पर्थ से कैनबरा के लिए उड़ान भरने वाले हैं। दोनों नेताओं के साथ-साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया के अन्य अधिकारियों के बीच कैनबरा में भी बैठकें होने का कार्यक्रम है। एंटनी सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के दौरे पर हैं। स्मिथ ने कहा, हमारे बीच द्विपक्षीय और सैन्य सहयोग बड़े पैमाने पर बदलावों के साथ होता है। उन्होंने कहा कि साल 2009 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंध को रणनीति साझेदारी में तब्दील करने पर सहमति जताई थी तथा सुरक्षा सहयोग पर संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रक्षामंत्री, एके एंटनी, ऑस्ट्रेलियाई यात्रा पर एंटनी, Defence Minister Antony, Antony, Antony On Australia Trip