विज्ञापन

कभी चलाता था इस सुपरस्टार की गाड़ी आज बना नामचीन प्रोड्यूसर, जानें कौन है ये शख्स जो ड्राइवर से बना अरबपति

साउथ का ये मशहूर प्रोड्यूसर एक समय साउथ सुपरस्टार का ड्राइवर हुआ करता था. यही नहीं, इसने अब मलयालम सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म एल2: एम्पुरान को प्रोड्यूस किया है जानते हैं इसका नाम.

कभी चलाता था इस सुपरस्टार की गाड़ी आज बना नामचीन प्रोड्यूसर, जानें कौन है ये शख्स जो ड्राइवर से बना अरबपति
Antony Perumbavoor success story: ड्राइवर से अरबपति बना ये शख्स
नई दिल्ली:

साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा भी प्रोड्यूसर है जो बैक टू बैक हिट फिल्में देता है, लेकिन एक समय वो एक सुपरस्टार का ड्राइवर हुआ करता था. अब यही प्रोड्यूसर मलयालम सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म लेकर आ रहा है और वही सुपरस्टार इस फिल्म में भी काम कर रहा है जिसका ये कभी ड्राइवर हुआ करता था. हम बात कर रहे हैं एंटनी पेरुंबावूर की. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में नामचीन प्रोड्यूसर ने दिखा दिया है कि हौसले बुलंद हों तो कुछ भी किया जा सकता है. एंटनी पेरुंबावूर 'एल2: एम्पुरान' के प्रोड्यूसर भी हैं.  

एंटनी पेरुंबावूर की कहानी 1988 से शुरू होती है, जब वे मोहनलाल अभिनीत फिल्म पट्टनप्रवेशम के सेट पर पार्टटाइम ड्राइवर के रूप में जुड़े थे. 22 दिन की शूटिंग शेड्यूल के दौरान वे मोहनलाल के ड्राइवर रहे और फिर अपने गांव लौट गए, उसी साल, जब मोहनलाल की फिल्म मून्नम मुरा की शूटिंग हो रही थी, एंटनी वहां दर्शक के रूप में मौजूद थे. भीड़ में मोहनलाल ने उन्हें पहचान लिया और दोबारा ड्राइवर के रूप में शामिल होने को कहा. इसके बाद, मोहनलाल ने उन्हें अपने यहां ड्राइवर की नौकरी ऑफर की और एंटनी ने खुशी-खुशी इसे हां कर दी.

एंटनी पेरुंबावूर का असली सफर 2000 में शुरू हुआ, जब उन्होंने फिल्म निर्माण कंपनी आशीर्वाद सिनेमाज की स्थापना की. इसकी पहली फिल्म नरसिंहम थी, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई. यह फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी. 2009 में एंटनी पेरुंबावूर ने मोहनलाल और उद्योगपति के.सी. बाबू के साथ मिलकर फिल्म वितरण कंपनी मैक्सलैब सिनेमाज एंड एंटरटेनमेंट्स की शुरुआत की.

2016 में एंटनी ने अपने पहले मल्टीप्लेक्स थिएटर आशीर्वाद सिनेप्लेक्स की नींव पेरुंबावूर में रखी और बाद में इसे केरल के अन्य क्षेत्रों में विस्तार दिया. 2019 में, आशीर्वाद सिनेमाज ने हांगकांग में फेइतियान आशीर्वाद सिनेमाज के नाम से अपनी ब्रांच खोली, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी मजबूत हुई.

एंटनी पेरुंबावूर खास तौर पर मोहनलाल की फिल्में ही प्रोड्यूस करते हैं. लुसिफर और दृश्यम सीरीज को भी उन्होंने ही प्रोड्यूस किया है. मलयालम सिनेमा में एक बड़े नाम बन चुके हैं और आशीर्वाद सिनेमाज को शानदार फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है. यही नहीं, वह फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों में भी नजर आते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: