फिलिपीन में हाल ही में आए तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। मौसम विभाग ने और तेज बारिश होने की आशंका जताई है।
अक्सर प्राकृतिक आपदाओं से दो..चार होने वाले फिलिपीन के दक्षिणी द्वीप मिन्डानाओ में हाल ही में उष्णकटिबंधीय चक्रवात का कहर टूटा। इस आपदा से 580,000 लोग प्रभावित हुए। इनमें 161,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
मनीला के ‘नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल’ ने तीन और लोगों के मारे जाने की सूचना दी है, जिसे मिलाकर चक्रवात में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि मिन्डानाओ के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
द्वीप के आठ प्रांतों में लोगों को चेतावनी के संकेत के तौर पर ध्वज लगाए गए हैं। मौसम विभाग ने यहां अगले 36 घंटे में करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अगुसैन में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने की वजह से मार्ग बाधित हो गया है, जिसकी वजह से आपात प्रतिक्रिया बाधित हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं