अपनी बेटी से मिलने संयुक्त अरब अमीरात गये लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते उड़ानों के निलंबित रहने से लौट नहीं पाये भारत के एक सेवानिवृत कॉलेज प्राध्यापक की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी. उनके परिवार ने शनिवार का यह जानकारी दी. गल्फ न्यूज की खबर है कि एम श्रीकुमार (70) और उनकी पत्नी श्रीकुमारी अपनी बेटी श्रृजा से मिलने के लिए केरल से शारजाह गये थे जहां उनकी बेटी शिक्षिका है. उन्हें शनिवार को केरल लौटना था लेकिन उड़ानें निलंबित रहने के चलते ऐसा संभव नहीं हुआ.
अखबार के अनुसार उनके एक रिश्तेदार ने कहा, ‘‘ उन्हें बृहस्पतिवार को छाती में दर्द होने लगा. तब उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. यह दिल का बड़ा दौरा था. आज सुबह वह चल बसे.'' रिश्तेदार ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से इस वक्त हम उनका शव केरल नहीं ले जा सके. इसलिए परिवार ने शारजाह में ही उनका अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया है.''
श्रीकुमार केरल के एर्नाकुलम में महाराजाज कॉलेज से सांख्यिकी के प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं