विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

पाकिस्तान में नहीं है दाऊद इब्राहीम : सरताज अजीज

न्यूयॉर्क: भारत के अतिवांछित भगोड़े दाउद इब्राहीम के बारे में पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि वह पाकिस्तान में नहीं है। विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहाकार सरताज अजीज ने संवाददाताओं को बताया, दाऊद के प्रत्यर्पण के बारे में बहुत सी वार्ताएं और चर्चाएं हुई हैं। वह पाकिस्तान में नहीं है।

दक्षेस (सार्क) के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर सरताज ने कहा कि यदि भारत दाऊद के ठिकाने का पता बताता है, तो पाकिस्तान देखेगा और कोशिश करेगा कि वह क्या कर सकता है। माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के बाद से भारत का मोस्टवांटेड आतंकी के रूप में उभरा था। ऐसे आरोप हैं कि यह विस्फोट उसी ने कराए और उसी ने इनके लिए धन दिया।

अमेरिका के अनुसार, दाऊद के आतंकी संगठन अल-कायदा के साथ करीबी संबंध हैं। अमेरिका ने उसे 'वैश्विक आतंकी' घोषित कर रखा है। अमेरिका दुनिया भर में उसकी संपत्ति को कुर्क कराने और उसके अभियानों पर कड़ी कार्रवाई कराने के प्रयास में यह मामला संयुक्त राष्ट्र में लेकर गया।

आतंकवाद के मसले पर अजीज ने कहा कि यह एक साझा समस्या है और भारत और पाकिस्तान को इस पर एक साथ चर्चा करनी होगी और एक साथ इसका हल निकालना होगा। भारतीय विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद भी इस बैठक में उपस्थित थे। उन्होंने और अजीज ने बैठक की शुरुआत से पहले एक दूसरे का अभिवादन करते हुए हाथ मिलाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाऊद इब्राहीम, दाऊद इब्राहिम का प्रत्यर्पण, पाकिस्तान में दाऊद, सरताज अजीज, Dawood Ibrahim, Sartaj Aziz, Dawood Ibrahim Pakistan