
पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक की मेजबानी की.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बैठक की जानकारी दी
पीएम मोदी ने भारत के विकास की कहानी बताते हुए कंपनियों को आमंत्रित किया
विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक पोप के संदेश के साथ शुरू हुई
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया की शीर्ष कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक की. मोदी ने भारत के विकास की कहानी बयां करते हुए यहां वैश्विक व्यापार के आकर्षक अवसरों के बारे में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को बताया.
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने दावोस में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से की मुलाकात
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दावोस में आज विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक से हटकर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की. मोदी ने उनसे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की.
VIDEO : दावोस पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की. हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की तथा इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा की.’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं