विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2019

यहां की सरकार ने 11 करोड़ रुपये में सर्कस से खरीदे 4 हाथी, शांति से रिटायरमेंट देने के लिए उठाया कदम

जानवरों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आने के बाद आयोजकों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

यहां की सरकार ने 11 करोड़ रुपये में सर्कस से खरीदे 4 हाथी, शांति से रिटायरमेंट देने के लिए उठाया कदम
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

एक समय था जब जानवर पूरी दुनिया में सर्कस का एक बड़ा हिस्सा होते थे. लेकिन जानवरों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आने के बाद आयोजकों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उसके बाद छोटे अफ्रीकी हाथियों को चिड़ियाघरों और सर्कसों में नहीं बेचा जा सकता था. ब्रिटेन ने यात्रा सर्कसों को प्रतिबंधित कर दिया और अब इस बात की संभावना है कि डेनमार्क जल्द इसको फॉलो करेगा. अब डेनमार्क की सरकार ने आखिरी 4 सर्कस के हाथियों को खरीदा है. बीबीसी के मुताबिक इन हाथियों के लिए सरकार ने सरकुस ऐरेना और सरकुस ट्रापेज को 11 मिलियन डेनिस क्रोनर(11 करोड़ रुपए से ज्यादा) अदा किये हैं जिससे यह जानवर अब रिटायर हो सकें.

किसान की पत्‍नी का 1.5 लाख रुपये का मंगल सूत्र निगल गया बैल, 8 दिन बाद हुआ ये

 इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 'एनीमल प्रोटेक्शन डेनमार्क' नाम का एक समूह इन हाथियों की तब तक देखभाल करेगा जब तक उनका नया घर निश्चित नहीं हो जाता. सरकार ने उन चिड़ियाघरों से आवेदन मांगे हैं जो जानवरों को लेना चाहते हैं. एक स्थान 440-हेक्टेयर का क्नूथनबोर्ग सफारीपार्क है जो हाथियों को एक खुश और शांतिपूर्ण रिटायरमेंट का वादा करता है.

कॉलेज ने घुटने से ऊपर कुर्ती पहनने पर लगाई रोक, कहा- इससे शादी के लिए लड़कियों को मिलेंगे अच्छे रिश्ते

देश के पर्यावरण और खाद्य मंत्रालय का कहना है, 'हाथियों को उस प्रतिष्ठान में भेजा जाएगा जो उन्हें सबसे अच्छे स्तर की पेशकश कर सकता है.' कानूनविदों के अलावा, कुछ सर्कस खुद भी क्रूरता विरोधी कदम उठा रहे हैं. उदाहरण के लिए, जर्मनी में एक सर्कस का नाम 'सर्कस रोनकल्ली' है, जिसने अपने शो में असली जानवरों को 3 डी होलोग्राम से बदल दिया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: