सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वारयल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्लेन जमीन के बेहद पास आकर लैंड कर रहा है. ये लैंडिंग इतनी खतरनाक है कि जरा-सी चूक कई लोगों की जान ले सकती थी. इस वीडियो में आप देखेंगे कि ये हवाई जहाज अचानक आता है और समुद्र किनारे एन्जॉय कर रहे लोग सहम जाते हैं.
ये वीडियो ग्रीस शहर के स्कियाथॉस एयरपोर्ट (Skiathos Airport) का है, जो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
द सन के मुताबिक, Embraer E190 जमीन के बहुत पास आकर लैंड करता है और समुद्र के किनारे मौजूद लोग प्लेन के शोर और उसे पास आता देख झुक जाते हैं.
जहरीले पानी पर तैर रहा है ये पूरा Airport, अब तक लोगों से छिपा रखी थी बात
बता दें, स्कियाथॉस एयरपोर्ट (Skiathos Airport) समुद्र के बेहद पास मौजूद है. यहां आने वाले टूरिस्ट समुद्र किनारे बीच पर जाकर तस्वीरें लेते हैं. इस एयरपोर्ट की वजह से यहां घूमने आने वाले लोगों को ये जगह बहुत पसंद आती है.
जिस यूट्यूब चैनल ने ये वीडियो शूट किया उसके मुताबिक इस एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले प्लेन्स जमीन के बहुत पास आकर लैंड और टेक ऑफ होते हैं. इस एयरपोर्ट की वजह से ही यहां टूरिस्ट ज्यादा आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं