विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2018

सायरिल रामापोसा बने दक्षिण अफ्रीका के नये राष्ट्रपति, संसद ने निर्विरोध चुना

रामापोसा को आज दोपहर नेशनल असेम्बली में निर्विरोध चुना गया.

सायरिल रामापोसा बने दक्षिण अफ्रीका के नये राष्ट्रपति, संसद ने निर्विरोध चुना
दक्षिण अफ्रीका के नये राष्ट्रपति सायरिल रामापोसा
जोहानिसबर्ग: राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद सायरिल रामापोसा को दक्षिण अफ्रीका का नया राष्ट्रपति निर्विरोध चुन लिया गया. रामापोसा को आज दोपहर नेशनल असेम्बली में निर्विरोध चुना गया. असेम्बली में गा कर इस घोषणा का स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रिकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने भ्रष्टाचार के आरोप के बाद दिया इस्तीफा

65 वर्षीय नेता को दो माह पहले अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस :एएनसी: का नया अध्यक्ष चुना गया था. 75 वर्षीय जुमा ने कल रात इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले एएनसी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें पद छोड़ने अथवा संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने का आदेश दिया था. संसद में एएनसी को विशाल बहुमत हासिल है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com