विज्ञापन

"मेरे पास आपको देने के लिए प्लेन नहीं है..." दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के इस जवाब से हैरान रह गए ट्रंप

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के इस बयान पर पहले तो ट्रंप हैरान रह गए और फिर उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा, "अगर आपका देश संयुक्त राज्य वायु सेना को एक विमान की पेशकश करेंगे तो मैं इसे ले लूंगा."

"मेरे पास आपको देने के लिए प्लेन नहीं है..." दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के इस जवाब से हैरान रह गए ट्रंप

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा फिलहाल अमेरिका में हैं और बुधवार को उन्होंने ओवल ऑफिस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने माहौल को हल्का करने की कोशिश करते हुए मजाक में कहा, "मेरे पास आपको देने के लिए विमान नहीं है." दरअसल, सिरिल रामफोसा ने यह बयान उस वक्त दिया था, जब एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 400 मिलियन डॉलर के कतरी विमान को गिफ्ट के तौर पर स्वीकार करने के बारे में पूछा.

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के इस बयान पर पहले तो ट्रंप हैरान रह गए और फिर उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा, "अगर आपका देश संयुक्त राज्य वायु सेना को एक विमान की पेशकश करेंगे तो मैं इसे ले लूंगा." लेकिन जब उसी रिपोर्टर ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या इस तरह का तोहफा लेना नैतिक है, तो इसपर उनका तरीका एकदम ही बदल गया. ट्रंप ने रिपोर्टर को आगे सवाल पूछने से रोकने से पहले कहा, "तुम एक बुरे रिपोर्टर हो. तुम्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए."

इसके बाद रामफोसा ने बढ़ते हुए तनाव को कम करने की उम्मीद में फिर से कहा, "माफ कीजिएगा लेकिन मेरे पास आपको देने के लिए विमान नहीं है." इस पर ट्रंप ने कहा, "काश आप प्लेन दे पाते..." इस पर रामफोसा हंस पड़े. इसके बाद रामफोसा ने हामी में जवाब दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले, ओवल ऑफिस में दोनों के बीच हुई बातचीत में ट्रंप ने रामफोसा को एक वीडियो दिखाया जिसमें वहां रह रहे श्वेत किसानों का दफन स्तान दिखाया गया था और इसके साथ ही उन्होंने टारगेट किलिंग का आरोप लगाते हुए कुछ आर्टिकल भी दिखाए. इसके बाद ट्रंप ने कहा, "ये सभी दफन स्थान हैं कम से कम एक हजार से ज्यादा और ये सभी श्वेत किसानों के हैं."

वीडियो को देखकर रामफोसा भावशून्य हो गए और फिर उन्होंने फुटेज के सोर्स के बारे में पूछा. साथ ही उन्होंने ट्रंप द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया. इस पर रामफोसा ने दावा करते हुए कहा कि "साउथ अफ्रीका में क्राइम है लेकिन उसके विक्टिम अश्वेत लोग हैं". इस पर ट्रंप ने कहा कि "वो किसान अश्वेत नहीं हैं." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com