विज्ञापन
This Article is From May 05, 2019

बांग्लादेश में चक्रवाती 'फोनी' का कहर, 14 लोगों की मौत, 63 घायल

भारत के पूर्वी तट पर तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान 'फोनी' (Cyclone Fani)  के शनिवार को बांग्लादेश में दस्तक देने के बाद कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए,

बांग्लादेश में चक्रवाती 'फोनी' का कहर, 14 लोगों की मौत,  63  घायल
चक्रवाती तूफान 'फोनी' (Cyclone Fani)
ढाका:

भारत के पूर्वी तट पर तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान 'फोनी' (Cyclone Fani)  के शनिवार को बांग्लादेश में दस्तक देने के बाद कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए. मीडिया में आई खबरों में यह दावा किया गया है. उल्लेखनीय है कि 2008 में बंगाल की खाड़ी से होकर 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ म्यामां में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान नरगिस के बाद से 'फोनी' (Fani) सबसे जोरदार तूफान है. हालांकि, बांग्लादेश आपदा प्रबंध मंत्रालय ने तीन तटीय जिलों से मिली शुरूआती खबरों के आधार पर चार मौतों की आधिकारिक रूप से पुष्टि की है. इनमें से दो मौतें बरगुना में तथा एक - एक मौत भोला और नोआखली में हुई है. 

Cyclone Fani : तूफान 'फानी' के असर से यूपी में भी बिगड़ा मौसम, चक्रवात से चार लोगों की मौत


आपदा प्रबंध राज्य मंत्री एनामुर रहमान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी प्रभावित जिलों से विस्तृत सूचना मिलनी बाकी है. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, आठ जिलों से 14 मौतों की खबर मिली है. चक्रवाती तूफान 'फोनी' (Fani) ने शनिवार सुबह बांग्लादेश में दस्तक दी. तूफान में कई पेड़ उखड़ गए और 500 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा. बांग्लादेश के अधिकारियों ने कहा है कि 16 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है क्योंकि देश के तटवर्ती इलाकों में तटबंधों के टूटने के चलते करीब 36 गांवों में पानी भर गया है. 

Cyclone Fani : जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें, उत्तर प्रदेश और बिहार पर भी होगा असर, 10 बड़ी बातें


डेली स्टार की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाये हुए हैं. तूफान के दस्तक देने के बाद से देश के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति और इंटरनेट ठप पड़ने की खबरें हैं. डेली स्टार अखबार की खबर में कहा गया है कि खराब मौसम के चलते अधिकारियों को अब तक 12 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. 

VIdeo: चक्रवाती तूफान 'फोनी' का कहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com