विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2021

कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा, WHO ने स्ट्रेन को ओमिक्रॉन नाम दिया

डब्ल्यूएचओ के तकनीकी सलाहकार समूह ने कहा कि कोविड-19 का वैरिएंट (Covid new variant)  बेहद संक्रामक है. समूह ने इसे सबसे चिंताजनक वैरिएंट करार देने की सिफारिश की है. डब्ल्यूएचओ ने इस वायरस को ओमिक्रॉन (Omicron) नाम दिया है.

कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा, WHO ने स्ट्रेन को ओमिक्रॉन नाम दिया
Omicron नाम दिया गया है कोरोना के नए वैरिएंट को
जिनेवा:

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट (B.1.1.529) महामारी के अन्य वैरिएंट के मुकाबले सबसे ज्यादा संक्रामक है, यानी इससे संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसको लेकर सभी देशों को आगाह किया है. कोरोना (SARS-CoV-2) पर डब्ल्यूएचओ के तकनीकी सलाहकार समूह ने शुक्रवार को अपनी समीक्षा के बाद कहा कि कोविड-19 का वैरिएंट (Covid new variant)  बेहद संक्रामक है. समूह ने इसे सबसे चिंताजनक वैरिएंट करार देने की सिफारिश की है. डब्ल्यूएचओ ने इस वायरस को ओमिक्रॉन नाम दिया है.

यह वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिला था. वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नए वैरिएंट पर कोविड वैक्सीन बेअसर हो सकती है, संक्रमण की दर बहुत तेज हो सकती है और मरीजों में गंभीर लक्षण विकसित हो सकते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस नए वैरिएंट में कम से कम 10 म्यूटेशन हैं. जबकि डेल्टा में सिर्फ दो तरह के म्यूटेशंस पाए गए थे. म्यूटेट होने का मतलब है वायरस के जेनेटिक मटेरियल में बदलाव होना. इसी बीच, नए वैरिएंट की उत्पत्ति पर अटकलें जारी हैं, लेकिन यह एक ही रोगी से ही डेवलप हुआ हो सकता है. लंदन स्थित यूसीएल जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के निदेशक फ्रेंकोइस बॉलौक्स ने सुझाव दिया है कि यह कम इम्यून वाले व्यक्ति के पुराने संक्रमण से हो सकता है, जो संभवतः एक एचआईवी / एड्स रोगी हो सकता है.

नए वैरिएंट की पहचान इस सप्ताह पहली बार दक्षिण अफ्रीका में की गई. तुरंत ही यह बोत्सवाना सहित आस-पास के देशों में फैल गया है, जहां पूरी तरह से टीकाकरण किए लोग भी संक्रमित हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. बोत्सवाना में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. हांगकांग में भी इस वैरिएंट के दो मामलों का पता चला है- जहां दक्षिणी अफ्रीका के कुछ हिस्सों से आए यात्रियों को अलग-अलग कमरों में रखा गया था.

कोविड-19  के नए वैरिएंट के मामले की पहचान इजरायल ने भी की है. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह वैरिएंट मालावी से लौटे व्‍यक्ति में पाया गया है, इसके अलावा विदेशों से लौटने वाले दो अन्‍य केसों में संबंधित व्‍यक्तियों कोक्‍वारंटाइन किया गया है. वहीं नए वैरिएंट का एक मामला यूरोप में भी सामने आया है. बेल्जियम के स्वास्थ्य मंत्री फ्रैंक वांडेनब्रुक ने कहा कि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका में पाय गए बी.1.1.529 संक्रमण का एक मामला है. ये संक्रमण विदेश से लौटने वाले एक व्यक्ति में पाया गया है, जिसे वैक्सीन नहीं लगी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com