विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2020

COVID-19: इटली में कोरोना वायरस से एक महीने के अंदर दर्ज की गई सबसे कम मौतें

नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक दिन में 260 मौतों का आंकड़ा दर्ज किया है. बता दें, अमरीका के बाद इटली में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इटली में 26,644 लोगों की मौत हुई है.

COVID-19: इटली में कोरोना वायरस से एक महीने के अंदर दर्ज की गई सबसे कम मौतें
प्रतीकात्मक तस्वीर
रोम:

इटली में कोरोना वायरस के चलते होने वाली मौतों का 14 मार्च के बाद सबसे कम आंकड़ा दर्ज किया गया है. नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक दिन में 260 मौतों का आंकड़ा दर्ज किया है. बता दें, अमरीका के बाद इटली में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इटली में 26,644 लोगों की मौत हुई है. इटली में लगातार तीसरे दिन मौतों के आंकड़ों में गिरावट आई है. शनिवार को इटली में 415 मौतें हुई थीं. वहीं इटली जहां लॉकडाउन से निकलने की तैयारी कर रहा है, वहीं यह स्पष्ट है कि लोम्बार्डी में कुछ गड़बड़ियां हुईं, जो कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र रहा. इटली यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है और अमेरिका के बाद सबसे अधिक इसी देश में 26 हजार लोगों की इस घातक वायरस से मौत हुई है.

इटली में सबसे पहले यह मामला 21 फरवरी को सामने आया और उस समय विश्व स्वास्थ्य संगठन इस बात पर जोर दे रहा था कि वायरस पर ‘नियंत्रण किया जा सकता है.' हालांकि इस बात के भी साक्ष्य हैं कि जनसांख्यिकी और स्वास्थ्य सेवाओं में कमियों के साथ ही राजनीतिक एवं व्यावसायिक हितों के कारण लोम्बार्डी की एक करोड़ आबादी प्रभावित हुई और सबसे ज्यादा दुखद स्थिति नर्सिंग होम में देखी गई.

COVID-109: अमेरिकी अर्थव्यवस्था गर्मियों के अंत तक पटरी पर लौटेगी: वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन

विषाणु विज्ञानी और महामारी विशेषज्ञों का कहना है कि वहां क्या गड़बड़ियां हुईं, इसका अध्ययन वर्षों तक होगा और वायरस ने किस तरह चिकित्सा व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया, जिसे यूरोप में सबसे बेहतर व्यवस्था माना जाता है. पड़ोस के वेनेटो में वायरस अपेक्षाकृत नियंत्रण में रहा. अभियोजक इस बात पर विचार कर रहे हैं कि विभिन्न नर्सिंग होम में सैकड़ों लोगों की मौत के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए. मरने वाले कई लोगों को लोम्बार्डी के आधिकारिक मौत के आंकड़े 13,269 में शामिल नहीं किया गया.

बोरिस जॉनसन लगभग तीन सप्ताह बाद सोमवार से डाउनिंग स्ट्रीट में काम पर लौटेंगे

वहीं लोम्बार्डी के अग्रिम पंक्ति के चिकित्सकों और नर्सों की काफी तनाव, थकान, भय के बीच अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर रोगियों का उपचार करने के लिए नायक के तौर पर प्रशंसा की जा रही है. इटली में अपने ही देश में उत्पन्न पहला मामला दर्ज किये जाने के बावजूद, चिकित्सक इस बात को नहीं समझ पाए कि कोविड-19 किस असामान्य तरीके से फैल जाएगा, जहां कुछ रोगियों को सांस में तेजी से दिक्कत आने लगी. वायरस से बुरी तरह प्रभावित क्रीमोना के सैन कैमिलो निजी क्लीनिक के चिकित्सक डॉ. मॉरिजियो मारविसी ने बताया, ‘हमारे पास यह क्लीनिकल सूचना नहीं थी.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com