विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2021

Coronavirus update:ब्रिटेन में कोविड-19 के 1564 मरीजों की एक दिन में मौत

ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना वायरस के 1564 रोगियों की मौत हो गयी जिसके साथ ही इस महामारी से देश में अबतक 84,767 लोगों की जान जा चुकी है.

Coronavirus update:ब्रिटेन में कोविड-19 के 1564 मरीजों की एक दिन में मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:

ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना वायरस के 1564 रोगियों की मौत हो गयी जिसके साथ ही इस महामारी से देश में अबतक 84,767 लोगों की जान जा चुकी है. इन 1564 लोगों की मौत संक्रमित होने के 28 दिनों के अंदर हुई है जो पिछले साल महामारी के पैर पसारने के बाद सबसे बुरा आंकड़ा है.देश में 47,525 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि लंदन में दिसंबर के प्रारंभ के बाद से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में पहली बार गिरावट आयी है.

इसी बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि अस्पतालों में सघन चिकित्सा क्षमता पर अत्याधिक दबाव का काफी जोखिम है. हाउस ऑफ कॉमंस की संपर्क समिति में जॉनसन ने कहा कि नेशनल हेल्थ सर्विस में स्थिति ‘बहुत, बहुत कठिन' है और कर्मियों पर दबाव ‘काफी ज्यादा' है. उन्होंने एक बार फिर लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने का आह्वान किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com