विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2019

"पीरियड्स पर कंट्रोल करो" 14 साल की लड़की से बोली टीचर, टॉयलेट का इस्तेमाल करने से भी रोका

लड़की ने साथ ही बताया कि वो इससे पहले 3 बार टॉयलेट जा चुकी थी. वहीं, मैसी की मम्मी ने कहा, "जब मैसी ने मुझे पूरी बात बताई तो मुझे बहुत गुस्सा आया. क्साल में उसको शरमिंदगी महसूस हुई होगी. उसे पीरियड के दौरान टॉयलेट जाने के लिए पूछने की जरुरत नहीं थी."

"पीरियड्स पर कंट्रोल करो" 14 साल की लड़की से बोली टीचर, टॉयलेट का इस्तेमाल करने से भी रोका
पीरियड्स के दौरान टीचर ने टॉयलेट जाने से किया मना...और फिर
इंग्लैंड:

पीरियड्स के दौरान टीनेज लड़कियों के लिए स्कूल की क्लास में बैठ पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. पीरियड्स के दौरान क्लास से उठकर बार-बार टॉयलेट जाना. पनिशमेंट्स को झेलना, लंबे समय तक बैठे रहना और बाकि लड़कियों से बुली होना जैसी तमाम परेशानियां आती हैं. इसी तरह की परेशानी एक 14 साल की बच्ची को भी आ रही थी, पीरियड्स के चलते वह बार-बार टॉयलेट के चक्कर काट रही थी. 

इस लड़की का नाम है मैसी-रे (Maisie Rae) जिसे उसकी क्लास टीचर टॉयलेट जाने से मना कर दिया और उससे बोला कि अपने पीरियड्स को कंट्रोल करो. लेकिन इंग्लैंड के रेडनॉक स्कूल की इस छात्रा जब टॉयटेल गई तो टीचर ने उसे वापस क्लास में आने को भी मना कर दिया. 

झोंपड़ी में दम घुटने से मां-बेटों की मौत, माहवारी के चलते घर से किया गया था बाहर

डेली मेल को लड़की ने बताया कि पूरी क्लास हैरान थी. मैंने पैड उठाया और टॉयलेट के दौड़ पड़ी. लेकिन जब मैं वापस क्लास में आई तो टीचर ने मुझे अंदर नहीं आने दिया और मेरे बैग को दूसरे रूम में रखवा दिया.  

लड़की ने साथ ही बताया कि वो इससे पहले 3 बार टॉयलेट जा चुकी थी. वहीं, मैसी की मम्मी ने कहा, "जब मैसी ने मुझे पूरी बात बताई तो मुझे बहुत गुस्सा आया. क्साल में उसको शरमिंदगी महसूस हुई होगी. उसे पीरियड के दौरान टॉयलेट जाने के लिए पूछने की जरुरत नहीं थी."

पीरियड्स के दर्द को और बढ़ा देती हैं ये 5 चीज़ें, रोज़ाना कर रही हैं आप इन्हें

वहीं, स्कूल की हेडटीचर डेविड एलेक्सजेंडर ने लड़कियों को पिंक बैंड पॉलिसी के बारे में बताया और कहा कि अगली बार पीरियड्स के दौरान टीचर को ये बैंड दिखाएं.

लड़की की मां ने कहा कि पिंक रिस्टबैंड का ये आइडिया काफी अच्छा है. क्योंकि अब पीरियड्स के दौरान बच्चियों को  इस तरह से परेशान नहीं होना पड़ेगा.

पीरियड्स के दौरान भी सेक्स करने से हो सकते हैं प्रेग्नेंट, जानिए कैसे बचें

VIDEO: माहवारी को लेकर जानकारी की कमी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com