उत्तरी कोलंबिया में एक बस में आग लगने से उसमें सवार 31 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है। कोलंबियाई रेड क्रॉस के सीजर उरएना ने बताया कि फंडासियोन कस्बे के निकट हुए इस हादसे में एक व्यस्क समेत 25 अन्य घायल हो गए हैं और गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
उन्होंने बताया कि बुरी तरह से झुलसे इन लोगों को इस इलाके में और सांता मार्टा शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कई लोगों की हालत अब भी गंभीर है।
फंडासियोन की मेयर लुज स्टेला दुरान ने संवाददाताओं को बताया कि बस में सवार बच्चों की आयु एक से आठ वर्ष के बीच थी और वे एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने अपने घर लौट रहे थे।
माग्दालेना डिपार्टमेंट की पुलिस ने बताया कि बस में दोपहर में विस्फोट हुआ और आग इतनी भीषण थी कि मृतकों की संख्या का पता लगाने में समस्या हो रही है।
मेयर ने बताया कि हादसे में जीवित बचे लोगों के अनुसार, चालक ने बस में पेट्रोल का एक कंटेनर रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि चालक फरार है। गुस्साए स्थानीय लोगों ने चालक के घर जाकर वहां पथराव किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं