विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2017

कोलंबिया नौका हादसे में मरने वालों की संख्या घटकर छह हुई

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने नौका हादसे में क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा दिए मृतकों के आंकड़ों को संशोधित करते हुए, मरने वालों की संख्या छह बताई है.

कोलंबिया नौका हादसे में मरने वालों की संख्या घटकर छह हुई
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस. (फाइल फोटो)
गुआटापे (कोलंबिया) : कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने नौका हादसे में क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा दिए मृतकों के आंकड़ों को संशोधित करते हुए, मरने वालों की संख्या छह बताई है. सैंटोस ने कहा, छह लोग मारे गए हैं और करीब 31 लोग लापता हैं. क्षेत्रीय अधिकारियों ने पूर्व में नौ लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी.

सैंटोस ने घटनास्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान किया. हादसा उत्तर पश्चिमी कोलंबिया के एक जलाश्य में हुआ था. राष्ट्रीय जोखिम प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी कार्लोस इवान मारक्यूज ने भी छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि वे सभी कोलंबियाई थे. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: