विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2019

पायलट ने चलती फ्लाइट के कॉकपिट पर गिरा दी गरम कॉफी, फिर हुआ कुछ ऐसा...

एयर एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन ब्रांच के मुताबिक प्लेन उड़ा रहे 49 साल के कैप्टन ने अपना कॉफी मग का ढक्कन लगाए बिना उसे ट्रे टेबल पर रख दिया था, जस वजह से ये घटना घटी. अब क्रू मेंम्बर्स को एहतियात बरतने को कहा गया कि पायलट को पानी और कॉफी देने के लिए सही कंटेनर्स को इस्तेमाल करें.

पायलट ने चलती फ्लाइट के कॉकपिट पर गिरा दी गरम कॉफी, फिर हुआ कुछ ऐसा...
पायलट ने कॉकपिट पर गिराई गरम कॉफी...
आयरलैंड:

आयरलैंड जा रही फ्लाइट (Flight) से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें प्लेन उड़ा रहे पायलट ने कॉकपिट पर ही कॉफी गिरा दी. इस गरमा-गरम कॉफी से प्लेन का ऑडियो कंट्रोल पैनल डैमेज हो गया. कॉफी गिरते ही कॉककिट से जलने की बदबू और धुंआ आने लगा, जिस वजह से पायलट को कम्यूनिकेट करने में दिक्कत हुई. ये मामला एयरबस A330 (Airbus A330) का है. एयर एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन ब्रांच (AAIB) ने ये जानकारी दी. 

ये वाकया 6 फरवरी का है. ये फ्लाइट जर्मनी से मेक्सिको जा रही थी, लेकिन गरम कॉफी गिरने की वजह से इसे शैनॉन एयरपोर्ट, आयरलैंड (Shannon Airport) पर ही डाइवर्ट (रोकना) करना पड़ा. 

इस फ्लाइट में 326 पैसेंजर और 11 क्रू मेंम्बर्स थे. सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक आमतौर पर फ्लाइट के डाइवर्जन पर एयरलाइन को 9 लाख से लेकर 70 लाख तक का भुगतान करना पड़ता है. ये कीमत एयरक्राफ्ट के साइज़ और किस एयरपोर्ट पर डाइवर्ट हो रही है, इस बात से तय किया जाता है.  

एयर एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन ब्रांच के मुताबिक प्लेन उड़ा रहे 49 साल के कैप्टन ने अपना कॉफी मग का ढक्कन लगाए बिना उसे ट्रे टेबल पर रख दिया था, जस वजह से ये घटना घटी. अब क्रू मेंम्बर्स को एहतियात बरतने को कहा गया कि पायलट को पानी और कॉफी देने के लिए सही कंटेनर्स को इस्तेमाल करें.

फ्लाइट को शैनॉन एयरपोर्ट पर लैंड कराने के बाद पूरी तरह से जांचा गया और लीगल ऑपरेशन के बाद फ्लाइट ने फिर उड़ान भरी.

दुनिया से खबरें और भी हैं...

एयरपोर्ट में भरा बारिश का पानी, Video देख लोग बोले - ये है देश का सबसे खराब हवाईअड्डा

एयरपोर्ट पर टहल रही थी महिला, बैग से निकली जोरदार आग, CCTV में कैद हुआ वीडियो

रूस: मॉस्को में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान में लगी आग, 41 लोगों की मौत

ये है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट: छत पर स्वीमिंग पूल से लेकर फिल्म थिएटर और शॉपिंग मॉल हैं मौजूद

जहरीले पानी पर तैर रहा है ये पूरा Airport, अब तक लोगों से छिपा रखी थी बात

VIDEO: जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में अचानक यात्रियों के कान-नाक से बहने लगा खून

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com