विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2022

खतरे में है 'जीने योग्य भविष्य', जलवायु परिवर्तन को लेकर UN की चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु परिवर्तन को लेकर चेतावनी दी है. यूएन विशेषज्ञों का कहना है, "जलवायु परिवर्तन का असर पहले से ही गंभीर और व्यापक है." तथा कुछ मामलों में यह "अपरिवर्तनीय" है.

खतरे में है 'जीने योग्य भविष्य', जलवायु परिवर्तन को लेकर UN की चेतावनी
जलवायु परिवर्तन को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने चेताया
पेरिस:

संयुक्त राष्ट्र (UN) के एक्सपर्ट्स ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change) को लेकर सोमवार को चेताया. विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा, "जलवायु परिवर्तन का असर पहले से ही गंभीर और व्यापक है तथा कुछ मामलों में यह "अपरिवर्तनीय" है. एक्सपर्ट ने कहा कि यहां तक ​​कि वार्मिंग में 1.5 डिग्री सेल्सियस की अस्थायी वृद्धि भी कुछ पारिस्थितिक तंत्रों को स्थायी नुकसान पहुंचा सकती है. 

उन्होंने कहा, प्राकृतिक और मानव प्रणालियों पर नुकसान "तेजी से गंभीर हो रहा है, यह परस्पर आपस में जुड़ा हुआ है और अक्सर अपरिवर्तनीय" है. विशेषज्ञों ने कहा कि कुछ प्रभावों की "हद और आकार" पहले के विचार से बड़ा हो सकता है."

प्रीइंडस्ट्रियल लेवल से 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक की तापमान में कोई भी वृद्धि ध्रुवीय, पर्वतीय और तटीय इकोसिस्टम के साथ-साथ बर्फ की चादर, ग्लेशियर के पिघलने या समुद्र के स्तर में वृद्धि से प्रभावित क्षेत्रों पर अपरिवर्तनीय असर के दायरे को बढ़ाएगी. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com