विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2019

51 लोगों को क्राइस्टचर्च मस्जिद में गोलियों से भूनने वाला आरोपी कोर्ट में मुस्कुराते हुए बोला - मैं दोषी नहीं

आरोपी ब्रेंटन टैरेंट क्राइस्टचर्च उच्च न्यायालय में ऑकलैंड की अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल से ‘ऑडियो-विजुअल लिंक’ के माध्यम से पेश हुआ. टैरेंट के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल ‘‘आरोपों के लिए दोषी नहीं है.’’

51 लोगों को क्राइस्टचर्च मस्जिद में गोलियों से भूनने वाला आरोपी कोर्ट में मुस्कुराते हुए बोला - मैं दोषी नहीं
क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के आरोपी ने खुद को बताया बेकसूर
क्राइस्टचर्च:

क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) में गोलीबारी कर 51 लोगों की हत्या करने के आरोपी ने कहा कि वह लोगों की हत्या करने और आतंकवाद संबंधी आरोपों का दोषी नहीं है.

आरोपी ब्रेंटन टैरेंट क्राइस्टचर्च उच्च न्यायालय में ऑकलैंड की अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल से ‘ऑडियो-विजुअल लिंक' के माध्यम से पेश हुआ. टैरेंट के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल ‘‘आरोपों के लिए दोषी नहीं है.''

श्वेतों को सर्वोच्च समझने वाले टैरेंट पर हत्या के 51, हत्या की कोशिश के 40 और आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने के मामले में आरोप लगाए गए हैं. ये हमले 15 मार्च को किए गए थे.

सुनवाई के दौरान टैरेंट को कई बार कुटिल मुस्कान के साथ देखा गया.

भारतीय को मिला ‘स्टार ऑफ यरुशलम' अवॉर्ड, विदेश में भारतीयों को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान

हमले में घायल हुए मुस्तफा बोजतास ने अदालत के बाहर ‘एएफपी‘ से कहा, ‘‘ यह दिखाता है कि वह एक जानवर है.''

वहीं हमले में टैरेंट का सामना करने वाले अब्दुल अजीज ने कहा, ‘‘यह दुख की बात है कि कोई इतना भी बेदर्द हो सकता है और मासूमों की जान ले सकता है.''

अदालत को बताया गया कि टैरेंट के मानसिक स्वास्थ्य की जांच के बाद उसे न्यूजीलैंड में हुए नरसंहार के मामले की सुनवाई का सामना करने के लिए स्वस्थ पाया गया है. 

हमले के बाद पहली बार क्राइस्टचर्च मस्जिद में अदा की गई नमाज

न्यायाधीश कैमरन मैंडर ने सुनवाई के बाद संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘प्रतिवादी के स्वास्थ्य को लेकर कोई मसला नहीं है. स्वास्थ्य संबंधी सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है.''

न्यायाधीश कैमरन मैंडर ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए अगले साल चार मई की तिथि तय की है

 मामले की समीक्षा के संबंध में दायर याचिका पर 15 अगस्त को सुनवाई होगी.

VIDEO: न्यूजीलैंड की मस्जिद में फायरिंग से 49 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com