विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2019

क्राइस्टचर्च मस्जिद गोलीबारी का वीडियो साझा करने वाले शख्स को 21 महीने की जेल

हमलावर ब्रेंटन टैरेंट ने 15 मार्च को दो मस्जिदों पर गोलीबारी की थी. इस पूरे हमले को उसने ‘लाइव स्ट्रीम’ किया था, जिसका 44 वर्षीय फिलीप आर्प्स ने बाद में वीडियो साझा किया. बाद में आर्प्स को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

क्राइस्टचर्च मस्जिद गोलीबारी का वीडियो साझा करने वाले शख्स को 21 महीने की जेल
मस्जिद पर हुई गोलीबारी का वीडियो साझा करने वाले को 21 महीने कैद की सजा
वेलिंगटन:

क्राइस्टचर्च मस्जिद गोलीबारी का वीडियो साझा करने वाले एक व्यक्ति को 21 महीने की सजा सुनाई गई. इस हमले में 51 मुसलमानों की जान चली गई थी, जो उस समय नमाज पढ़ रहे थे.

हमलावर ब्रेंटन टैरेंट ने 15 मार्च को दो मस्जिदों पर गोलीबारी की थी. इस पूरे हमले को उसने ‘लाइव स्ट्रीम' किया था, जिसका 44 वर्षीय फिलीप आर्प्स ने बाद में वीडियो साझा किया. बाद में आर्प्स को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

आर्प्स को आपत्तिजनक सामग्री वितरित करने के दो आरोपों का दोषी पाया गया.

चीन में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप, 11 लोगों की मौत और 122 घायल

‘न्यूजीलैंड हेराल्ड' की खबर के अनुसार क्राइस्टचर्च जिला अदालत के न्यायाधीश स्टीफन ओ ड्र्रिस्कॉल ने कहा, ‘‘यह मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक घृणा अपराध था.''

उन्होंने कहा कि ऐसे हमले के कुछ दिन बाद उसका वीडिया साझा करना क्रूर है...

पत्रकार को थप्पड़ मारने के मामले में पाक मंत्री ने दी सफाई, कहा- 'उसने मुझे भारतीय जासूस कहा था'

‘रेडिया न्यूजीलैंड' की खबर के अनुसार ओ ड्र्रिस्कॉल ने पाया कि आर्प्स ने मुस्लिमों की मौत का ‘महिमामंडन' करने के लिए ऐसा किया और कारावास के अलावा कोई और सजा इसके लिए अनुचित होगी.

VIDEO: न्यूजीलैंड की मस्जिद में फायरिंग से 49 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com